यूपी न्यूज
वाराणसी :: एक साथ जन्म, 45 साल बाद एक साथ एक ही दिन मौत, बनारस की जुड़वा बहनों के साथ अजब हादसा,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।मिर्जापुर के अदलहाट में सोमवार को एक हादसे ने लोगों को हैरान कर दिया। वाराणसी की रहने वाली जुड़वा बहनों की सड़क हादसे में मौत हो गई। चार दशक पहले एक साथ जन्म लेने वाली जुड़वा बहनों की एक साथ एक ही जगह पर मौत हो गई। दोनों की उम्र 45 साल थी।
दोनों बनारस से मिर्जापुर आज समधियाना में आईं थीं। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे सड़क पार करते समय हादसा हुआ। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि वाहन लेकर चालक फरार भी हो गया और किसी को उसके बारे में पता नहीं चल सका। लोग यह भी नहीं बात पा रहे कि कौन से वाहन से यह हादसा हुआ है।
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के नया महादेव निवासी कमला साहनी(45)पत्नी शिवरामसाहनी और विमला साहनी(45) पत्नी स्व. नंदकिशोर साहनी जुड़वां बहनें थीं। कमला की बेटी की शादी अदलहाट के नरायनपुर के छोटा मिर्जापुर गांव में राजन साहनी पुत्र भरत साहनी से हुई थी। बीमार समधी भरत साहनी को देखने के लिए सोमवार को दोनों बहनें ऑटो से छोटा मिर्जापुर आईं थीं।
सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे छोटा मिर्जापुर पहुंची और ऑटो से उतरने के बाद मिर्जापुर-बनारस हाईवे पर पैदल ही सड़क पार करने लगीं। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया और फरार हो गया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया हैअदलहाट थानाध्यक्ष विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आस-पास दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से वाहन की पहचान करने की कोशिश हो रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी में साहनी परिवार का मुख्य व्यवसाय नाव संचालन है। परिजनों ने बताया कि कमला और विमला का जन्म भी एक साथ हुआ और मौत भी एक साथ। परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया।