यूपी न्यूज
वाराणसी : काशी विद्यापीठ ने बेरोजगार युवाओं के लिए खोले नौकरी के द्वार, 4500 पदों के लिए होगा कैंपस प्लेसमेंट,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने विश्वविद्यालय समेत पूर्वांचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल दिए हैं। विश्वविद्यालय में लगने वाले कैंपस प्लेसमेंट में पूर्वांचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी के ढेर सारे अवसर मिलेंगे।
4500 पदों के लिए 20 और 21 मई को मेगा जॉब फेस्ट का आयोजन किया गया है। इसमें कोई भी बेरोजगार युवक-युवती शामिल हो सकते हैं।
यह जानकारी कुलपति प्रो.ए.के. त्यागी ने रविवार को प्रशासनिक भवन में प्रेसवार्ता में दी। कुलपति प्रो.त्यागी ने बताया कि मेगा जॉब फेस्ट को हम विश्वविद्यालय की परंपरा बनाना चाहते हैं। पिछले साल 1134 युवाओं का कैंपस प्लेसमेंट में चयन हुआ था। इस बार हम लोगों ने ढाई हजार युवाओं के चयन का लक्ष्य रखा है।
दो दिवसीय मेगा जॉब फेस्ट में राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय एवं स्थानीय कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। जॉब फेस्ट में 55 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी।
आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट ट्रेनी इंजीनियर, डिप्लोमा ट्रेनी इंजीनियर के लिए 1800 पद होंगे।वहीं बैंकिंग सेक्टर,इंश्योरेंस, हॉस्पिटैलिटी, बीपीओ, सेल्स, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं रिटेल सेक्टर के लिए 2500 पद होंगे।
ऐसे करें आवेदन इस जॉब फेस्ट में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। माध्यम स्टाफिंग सॉल्यूशन https://www.maadhyamjobs.com/ या फिर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की वेबसाइट https://www.mgkvp.ac.in/ पर जॉब फेस्ट के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। ऑफलाइन पंजीकरण के लिए विश्वविद्यालय में कुल 16 हेल्पलाइन काउंटर 20 और 21 मई को लगाए जाएंगे।
यहां पर आकर अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को पंजीकरण के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा जबकि बाहरी विद्यार्थी या बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए दो सौ रुपये का पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है।