Headlines
Loading...
बनारस मॉडल की पूरे देश में हो रही है चर्चा, उनके काम को देखने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के 4 सदस्य आए काशी,,,।

बनारस मॉडल की पूरे देश में हो रही है चर्चा, उनके काम को देखने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के 4 सदस्य आए काशी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो) आदित्य उर्फ मुन्ना की रिपोर्ट :::।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों का जम्मू कश्मीर भी अब कायल हो गया है। यही कारण है कि श्री माता वैष्णो देवी के दरबार से बाबा धाम की व्यवस्था को देखने आज श्राइन बोर्ड के 4 सदस्य काशी आ गए हैं।

Published from Blogger Prime Android App

बाबा विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के बाद काशी में श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। बीते साल7.35 करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा दरबार में शीश नवाये थे।

योगी सरकार के सुशासन और बनारस मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है, जिससे वाराणसी में पर्यटकों की संख्या निरतंर बढ़ती जा रही है। 

समय-समय पर अन्य प्रदेशों के लोग काशी और बाबा विश्वनाथ धाम के व्यवस्थाओं का बारीकी से अध्ययन करने आ रहे है। इसमें कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को धरातल पर उतारने के बाद योगी सरकार की बनारस के विकास मॉडल की तारीफ पूरे देश भर में हो रही है। 

श्री काशी विश्वनाथ न्यास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन का प्रबंध (भीड़नियंत्रण) बाबा का भोग प्रसाद, अन्न क्षेत्र (निशुल्क भोजन), साफ सफाई, मानव संशाधन प्रबंधन, रेवेन्यू जनरेशन समते अन्य व्यवस्थाओं को देखने के लिए माता वैष्णो देवी के श्राइन बोर्ड का एक दल श्री काशी विश्वनाथधाम आ चुका है। इस दल में 4 सदस्य हैं जो 17 मई 2023 से 19 मई 2023 तक धाम की व्यवस्थाओं का अध्ययन करेंगे।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि दिसंबर 2021 में श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन के एक साल में ही लगभग 7.35 करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा के दिव्य दरबार में हाजिरी लगाई और 100 करोड़ से अधिक का चढ़ावा आया था। 

उन्होंने बताया कि इसके पहले महाकाल,महाराष्ट्र के बिट्ठलमंदिर और मथुरा वृन्दावन से भी लोग काशी विश्वनाथ धाम की सुव्यवस्था को देखने आ चुके हैं। इसके साथ ही कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी ब्रांड काशी की चमक को देखने आए थे। 

इसके साथ ही आंध्र प्रदेश के आला अधिकारी समेत अन्य प्रदेशों के लोग भी काशी के लिक्विड एंड सॉलिड वेस्ट मैनेमेंट समेत अन्य व्यवस्थाओं को देखने के लिए काशी का दौरा कर चुके हैं। यही नहीं काशी को इसके लिए अवार्ड भी मिल चुका है।

श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद नए साल के पहले दिन ही करीब 7 लाख व सावन के महीने में सवा करोड़ भक्तों ने बाबा के दर्शन किये थे । श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के विस्तारी करण और सुविधायुक्त होने के बाद, धाम की आय में करीब 500 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।