Headlines
Loading...
वाराणसी : फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 5 लाख 70 हजार का कटवाया चालान, ऐसे पकड़े गए ट्रक और चालक,,,।

वाराणसी : फर्जी नंबर प्लेट लगाकर 5 लाख 70 हजार का कटवाया चालान, ऐसे पकड़े गए ट्रक और चालक,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी ब्यूरो)।वाराणसी में डाफी टोल प्लाजा से फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गुजरने वाले ट्रक चालक रोहित कुमार यादव निवासी खरसहन दीदारगंज आजमगढ़ के रहने वाले को ट्रक मालिक ने पकड़कर रमना चौकी प्रभारी को सुपुर्द किया।

Published from Blogger Prime Android App

चौबेपुर थाना क्षेत्र जुझार पट्टी के रहने वाले सराजूद्दीन 12 चक्का ट्रक मुंबई महाराष्ट्र में चलवाते है। जिसका नंबर यूपी 50 बीटी 4762 है। 

इसी गाड़ी का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फास्ट टैग बनाकर यूपी 83 टी 7914 के चालक ने फर्जी फासटैग के सहारे 570000 का टैक्स कटवा दिया। सभी चालान डाफी टोल प्लाजा से हुआ। जानकारी होने पर सराजुद्दीन रविवारकी शाम अपनेसहयोगियों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचा। इस दौरान ट्रक चालक सोनभद्र की तरफ से लाल बालू लोड करके आया। टोल प्लाजा पर पहुंचते ही खाते से पैसा कटते ही सराजुद्दीन टोल कर्मियों की मदद से ट्रक चालक को पकड़ लिया। 

और मौके पर उसकी जमकर धुनाई करने के बाद सभी ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ कूट रचित धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।