Headlines
- मेरठ में गैंगवार, बीच-बाजार ताबड़तोड़ फायरिंग से हुई दहशत, गोली मारकर बेटे के हत्यारोपित की कर दी हत्या...
- जो काम योगी-मोदी इतने सालों में नहीं कर पाये.. वह पौवा पीकर ड्राइवर ने कर दिखाया..,
- Gold Price:अभी सोना होगा सस्ता, 55,496 ₹ प्रति 10 ग्राम, जानें कब तक होगा ये?
- KKR vs SRH: हैदराबाद के खूंखार बल्लेबाजों से आज भिड़ेंगे कोलकाता के धुरंधर, ईडन-गार्डन में छक्कों की आएगी आंधी...
- बिहार में बुलेटप्रूफ कार से चलता था हिस्ट्रीशीटर, STF की गाड़ी को पलटाया, गोलियों की बौछार कर दी, पुलिस ने 5 बदमाश पकड़े...
- वाराणसी :: सीएम योगी प्रधानमंत्री के प्रस्तावित काशी दौरे का कल करेंगे निरीक्षण, प्रशासनिक तैयारियां हुई तेज...
- वाराणसी: होटल मालिक को लाभ पहुंचाने में कई बड़े अफसरों ने खाई 'मलाई', सिर्फ JE पर हुई कार्रवाई...
- वाराणसी जिले के मेंहदीगंज में होगी प्रधानमंत्री की रैली, 15 बीघे खेत में सभा स्थल, अधिकारियों ने लिया आज जायजा...
- वाराणसी : हनुमान ध्वजा प्रभातफेरी का चौथा दिन उत्साहपूर्ण रहा, सामूहिक हनुमान चालीसा का हुआ पाठ...
- वाराणसी : आज शाम नमो घाट पर जमीन धंसी, दुकानों के लुढ़कने से मची अफरातफरी...
- आज कुशीनगर पडरौना में BJP MLA के बगीचे में फंदे से लटका मिला शव, मचा हड़कंप...
- कौन हैं बिहार की लेडी सिंघम IPS काम्या मिश्रा? 28 की कम उम्र में दिया आईपीएस के पद से इस्तीफा ...
- आज दोपहर में युवक ने भाई की साली को मारी गोली, फिर खुद को उड़ाया.. दोनों की मौत से मचा कोहराम ...
- आज वक्फ पेश होने से पहले यूपी पुलिस की छुट्टियां कैंसिल, योगी बोले- सब तुरंत ड्यूटी करो ज्वाइन, अलर्ट पर पूरा राज्य...
- आज विंध्य धाम में लाखों भक्तों का उमड़ा हुजूम, माता के जयकारे से गूंज उठा मंदिर परिसर...
- अब त्योहार की तारीखों में कंफ्यूजन हुआ खत्म.. 2026 से पूरे यूपी में लागू होगा नया पंचांग नियम
- बिहार के शरीफ नालंदा में दिल दहलाने वाली हुई वारदात, लूट के बाद पति के सामने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म...
- UCC लागू हो गया तो मामू-फूफी की बेटी को कैसे बनाऊंगा बेगम, मोदी पर बुरी तरह भड़का मौलाना का रोना-धोना शुरू...
- क्या प्रधानमंत्री बनेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ? पहली बार दिया खुलकर जवाब, कहा- राजनीति मेरे लिए...
- प्रयागराज जिले के रामबाग ईदगाह पर पहली बार नमाजियों पर हुई पुष्प वर्षा...
एमपी न्यूज
गोलीकांड की मास्टरमाइंड पुष्पा पुलिस की गिरफ्त में, बेटे के हाथ में पिस्टल देकर करवाई 6 की हत्या,,,।
एजेंसी डेस्क : ( एमपी, ब्यूरो )।मध्य प्रदेश के मुरैना के लेपा गांव में 8 लोगों पर गोली चलवाने की आरोपी पुष्पा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। पुष्पा पर आरोप है कि उसने अपने बेटे को बंदूक पकड़ा कर तोमर परिवार के लोगों पर गोलियां चलवाईं थीं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें एक महिला को गोली चलवाते देखा गया था। वह इशारा करते हुए बता रही थी कि किस-किस पर गोली चलानी है।

शुक्रवार(5 मई, 2023) को तोमर परिवार लेपा गांव अपने घर दस साल बाद वापस पहुंचा था। साल 2013 में वे लोग गांव छोड़कर अहमदाबाद चले गए थे और गांव लौटते ही 10 साल पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चल गईं। इस वारदात में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
मृतकों की पहचान गजेंद्र सिंह (55), संजू (40), सत्यप्रकाश (35), लेस कुमारी (46), बबली तोमर (उम्र ज्ञात नहीं) और मधु कुमारी (36) के रूप में की गई है। हत्याकांड में जीवित बची एक महिला ने मीडिया को बताया कि हमलावर गांव में उनका इंतजार कर रहे थे।
तोमर परिवार के पड़ोसी धीर सिंह के परिवार के सभी नौ सदस्यों को पुलिस ने इस मामले में नामजद किया है। पीड़िता का कहना है कि धीर सिंह के परिवार के कुछ सदस्यों की 10 साल पहले हत्या हो गई थी, जिसके लिए उन्होंने तोमर परिवार को दोषी ठहराया था।
मुरैना पुलिस के मुताबिक, एक स्कूल के मैदान में कृषि अपशिष्ट को डंप करने के विवाद के कारण गजेंद्र के बेटे वीरेंद्र और एक दूर के रिश्तेदार रंजीत ने धीर सिंह के परिवार के दो लोगों की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सूत्रों ने कहा कि उस दिन विवाद बढ़ने पर तोमर परिवार ने अपनी छत से धीर सिंह के परिवार के दो लोगों पर गोली चला दी थी। एक दशक बाद तोमर परिवार की हवेली के सामने ही परिवार के 6 लोगों की हत्या कर दी गई।
वहीं, हमले में अपने पति, दो बेटों और तीन बहुओं को खोने वाली कुसुमा तोमर ने मीडिया,पत्रकारों को बताया कि उनके परिवार का आरोपियों से 2013 में सरकारी जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद हुआ था। उन्होंने कहा कि आरोपियों के परिवार के दो लोगों की तब हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने कहा कि उनके परिवार की हत्याओं से कोई लेना देना नहीं था लेकिन हमारे परिवार के सदस्यों के नाम इस मामले में घसीटे गए थे। उन्होंने कहा, "बाद में जेल में उनके और हमारे परिवार के बीच एक समझौता हुआ। हमने उन्हें मुआवजे के तौर पर छह लाख रुपये दिए और अपनी जमीन उनके नाम पर स्थानांतरित कर दी।"
उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह जब वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दस साल बाद अहमदाबाद से गांव लौटीं तो आरोपी उनका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि पुलिस घटना के दो घंटे बाद मौके पर पहुंची।