नई दिल्ली न्यूज
वेद मंत्रों के बीच नये संसद भवन का उद्घाटन, पीएम मोदी ने जारी किया 75 रुपये का विशेष सिक्का,,,।
एजेंसी डेस्क : (नईदिल्ली,ब्यूरो)।वेद मंत्रों और सर्वधर्म प्रार्थना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी नेआज नए संसद भवन का उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित किया। संसद के नए भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक चिन्ह सेंगोल को भी स्थापित किया गया। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने 75 रुपये का खास सिक्का भी जारी किया
पीएम मोदी ने जारी किया खास सिक्काः इस ऐतिहासिक पल को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए पीएम मोदी ने आज एक खास सिक्का भी जारी किया है। सरकार 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी की है। इस सिक्के का वजन 35 ग्राम है और यह चार धातुओं से बना हुआ है। सिक्के के एक तरफ अशोक स्तंभ का शेर अंकित है, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा है।
इसके बाईं ओर देवनागरी में भारत और दाईं ओर अंग्रेजी में इंडिया लिखा होने के साथ ही रुपये का प्रतीक चिन्ह भी अंकित है। सिक्के के दूसरी तरफ नए संसद भवन की तस्वीर है। इसके ऊपर देवनागरी में संसद संकुल और नीचे अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा है, नीचे 2023 भी लिखा हुआ है। गोल आकार के इस सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर है और यह 4 धातुओं से मिलकर बना है ये धातुएं चांदी तांबा, निकल और जिंक है।
इन्हीं धातुओं को मिलाकर इस सिक्के को बनाया गया है सिक्के में चांदी की मात्रा 50 फीसदी, तांबा 40 फीसदी, निकेल पांच फीसदी और जस्ता पांच फीसदी है। मंत्रालय के अनुसार, इसे आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) जारी करेगा यह सिक्का यादगार के तौर पर जारी होगा जिसे करीब 3800 रुपये प्रति सिक्के की दर से बेचा जाएगा।
भाषा इनपुट के साथ,,,,,,,
गौरतलब है कि आज यानी रविवार को पीएम मोदी ने नये संसद भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा है कि आज का दिन पूरे भारत के लिए बेहद खास है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आज का दिन देश के लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि संसद का नया भवन गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है।
इससे पहले शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा था कि नया संसद भवन प्रत्येक भारतीय को गौरवान्वित करेगा। उन्होंने नये परिसर का वीडियो साझा करते हुए कहा था कि नये संसद भवन में उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर की कालीन, त्रिपुरा के बांस से बने फर्श और राजस्थान के पत्थर की नक्काशी भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाती है।