यूपी न्यूज
चंदौली : बच्ची को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, मची चीख-पुकार, 8 गंभीर,,,।

एजेंसी डेस्क : (चंदौली, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर आ रही है कि, आज शनिवार सुबह वाराणसी के लिए बारातियों को लेकर वापस लौट रही एक बस छोटी लड़की को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। बस पलटने के चलते उसमें सवार 8 बाराती गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तत्काल बचाव में जुट गए और बस का शीशा तोड़कर बारातियों को उसमें से बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाई।
दरअसल, चंदौली जनपद के इलिया इलाके से एक बारात शुक्रवार को वाराणसी जिले के बाबतपुर में गई थी। शादी संपन्न हो जाने के बाद शनिवार की सुबह में करीब 50 बाराती बस में बैठ कर वापस लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि, बारातियों को लेकर बस चंदौली जनपद के उतरौत गांव के समीप पहुंची थी।इसी दौरान एक बालिका बस के सामने आ गई, बालिका को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के बाद बस गड्ढे में जाकर पलट गई। बस पलटने के बाद उसमें सवार बाराती शोर मचाने लगे। बारातियों द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।
