Headlines
Loading...
चंदौली : बच्ची को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, मची चीख-पुकार, 8 गंभीर,,,।

चंदौली : बच्ची को बचाने के चक्कर में बारातियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, मची चीख-पुकार, 8 गंभीर,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (चंदौली, ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद से एक बड़ी खबर आ रही है कि, आज शनिवार सुबह वाराणसी के लिए बारातियों को लेकर वापस लौट रही एक बस छोटी लड़की को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। बस पलटने के चलते उसमें सवार 8 बाराती गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग तत्काल बचाव में जुट गए और बस का शीशा तोड़कर बारातियों को उसमें से बाहर निकालने के साथ ही पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाई।

दरअसल, चंदौली जनपद के इलिया इलाके से एक बारात शुक्रवार को वाराणसी जिले के बाबतपुर में गई थी। शादी संपन्न हो जाने के बाद शनिवार की सुबह में करीब 50 बाराती बस में बैठ कर वापस लौट रहे थे। 

बताया जा रहा है कि, बारातियों को लेकर बस चंदौली जनपद के उतरौत गांव के समीप पहुंची थी।इसी दौरान एक बालिका बस के सामने आ गई, बालिका को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने के बाद बस गड्ढे में जाकर पलट गई। बस पलटने के बाद उसमें सवार बाराती शोर मचाने लगे। बारातियों द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।

Published from Blogger Prime Android App

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद बस में फंसे लोगों को निकालने के साथ ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा एसडीएम ज्वाला प्रसाद और चकिया विधायक कैलाश खरवार भी घटनास्थल पर पहुंचे।

बताया जा रहा है कि बस में सवार 50 वर्षीय मदन, 35 वर्षीय कविंद्र चौहान,35 वर्षीय नेंबुलाल 25 वर्षीय दीपू, 17 वर्षीय सुशील कुमार और 15 वर्षीय राकेश व दो अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को शहाबगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

गड्ढे में पलटी हुई बस को जेसीबी बुलाकर बाहर निकलवाया गया। वहीं दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी पहुंच गई थी। पुलिस का कहना है कि, घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।