यूपी न्यूज
यूपी,निकाय चुनाव : 'मैं अधिवक्ता रहा हूं इसलिए आपके पास आया', आजमगढ़ में सूर्य प्रताप शाही बोले- BJP को जिताएं,,,।
एजेंसी डेस्क :(आजमगढ़,ब्यूरो)।यूपी निकाय चुनाव में आजमगढ़ नगर पालिका सीट से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में हवा बनाने के लिए शुक्रवार को जिले के प्रभारी व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दीवानी न्यायालय सभागार में अधिवक्ताओं से संवाद किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान का बहिष्कार किसी समस्या का हल नहीं है। मतदान के जरिये ही हर समस्या का समाधान संभव है।
प्रभारी मंत्री ने संवाद कार्यक्रम में अधिवक्ताओं के लिए सरकार द्वारा कराए गए कार्योंको गिनाया लोगों को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं भी अधिवक्ता रहा हूं इसलिए आज अधिवक्ता भाइयों के बीच आया हूं।
अखिलेश यादव लगा रहे बेबुनियाद आरोप,,,,,,,
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होने मतदान का बहिष्कार किसी समस्या का हल नहीं है। मतदान समाधान है। यह आपका अधिकार और कर्तव्य है। अगर आप हमसे सहमत हैं तो हमारे पक्ष में मतदान करें। अगर असहमत हैं तो हमारे विपक्ष में मतदान करें।
पहले चरण के मतदान के बाद अखिलेश द्वारा लगाए गए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोपों पर उन्होंने कहा कि वह इस बात सबूत दें चुनाव आयोग इसकी जांच कराएगा। आयोग ने कहा है कि सिर्फ एक बूथ पर कुछ गड़बड़ हुई है वह भी तकनीकि कारणों से। इसलिए उन्होंने जो आरोप लगाए हैं वह बेबुनियाद आरोप हैं।
मंत्री के संबोधन के दौरान गुल रही बिजलीआजमगढ़ जिले के प्रभारी मंत्री दोपहर लगभग 12.15 बजे दीवानी सभागार पहुंचे। इस दौरान बिजली गुल हो गई। इसी स्थिति में प्रभारी मंत्री ने अपना संबोधन शुरू किया। पसीने से तर-बतर अधिवक्ता उन्हें सुनते रहे।