यूपी न्यूज
वाराणसी : जनता को समर्पित हुआ पूर्वांचल का पहला कोच रेस्टोरेंट, कैंट BJP विधायक सौरभ ने फीता काट किया उद्घाटन,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी : इंतजार खत्म...आज शनिवार को विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने फीता काट पूर्वाचल के पहले रेल कोच रेस्टोरेंट को जनता की सेवा में समर्पित कर दिया। प्लेटफार्म नंबर एक के निकट स्थित विशेष रेस्टोरेंट रेल यात्रियों संग आम जनमानस के लिए बहुप्रतिक्षित होने के कारण भीड़ उमड़ी थी।
वाराणसी रेल मंडल प्रशासन ने भविष्य में भी यात्रियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखने की वचन वद्धता दर्शायी। नीचे पटरी और ऊपर रेल कोच में रोस्टोरेंट होने से रेलवे ने इसे रोस्टोरेंट आन व्हील का नाम दिया है। 84 लोग एक साथ यहां भोजन और नाश्ता कर सकेंगे।
यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा ही सरकार का लक्ष्य,,,,,,,
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि रेल कोच रेस्टोरेंट यात्रियों और जनसामान्य को नाश्ता-भोजन के दौरान अलग अनुभूति का एहसास कराएगा। मैं भी कोच के अंदर पहुंच कुछ अलग महसूस कर रहा हूं।
रेस्टोरेंट में लोग पसंदीदा भोजन करने पहुंचते हैं, लेकिन यहां उनकी पंसद का ख्याल रखे जाने के साथ ही काशी की महत्ता दर्शाने वाले चित्र लोगों को इस कोच रेस्टोरेंट तक खींच लाएंगे। उन्होंने वाराणसी रेल मंडल प्रशासन के अधिकारियों की भी तारीफ की।अधिकारियों ने कहा कि सरकार की सोच को यहां बेहतरीन तरीके से जमीन पर उतारा गया प्रतीत हो रहा है।
आगे भी रखेंगे यात्री सुरक्षा और सुविधाओं का ख्याल,,,,,,,
रेल मंडल प्रबंधक रामाश्रयपांडेय ने कहा कि आगे भी वाराणसी रेलमंडल प्रशासनयात्रीसुविधाओं और सुरक्षा के लिए आगे भी फिक्र मंद रहेगा। रेल कोच रेस्टोरेंट में सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है। बनारस स्टेशन ही नहीं इसके समेत 15 स्टेशनों को अमृत भारत योजना से संवारा जा रहा है। कुछ माह में यात्री बदलाव महसूस करेंगे।
रेल कोच रेस्टोरेंट की खासियत,,,,
1-लाइटिंग के शास्त्रीय संगीत और लोकगीत के धुन बजेंगे।
2-प्रत्येक टेबल के बगल में बनी खिड़की उपभोक्ता को ट्रेन में होने का एहसास कराएगी।
3-काशी की महत्ता दर्शाने को लगाई गई हैं तस्वीरें।
4-बाहर से रेल कोच, लेकिन अंदर से महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का एहसास।
5-वातानुकूलित कोच में सामान्य बजट के खाद्य पदार्थ।
6- एक साथ 48 लोग अंदर और 36 लोग बाहर बैठेंगे।
7-एक वीडियो पांच मिनट का चलेगा जिसमें काशी की खासियत दिखाई जाएगी।