Headlines
Loading...
यूपी न्यूज : पूर्वांचल के पहले रोपवे ने पकड़ी रफ्तार, आय हुई दोगुनी; बच्चों के लिए है ये नियम,,,।

यूपी न्यूज : पूर्वांचल के पहले रोपवे ने पकड़ी रफ्तार, आय हुई दोगुनी; बच्चों के लिए है ये नियम,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (कालीखोह,ब्यूरो) मीरजापुर : पूर्वांचल के पहले रोपवे में शुमार जनपद के रोपवे ने रफ्तार पकड़ ली है। अभी दो साल भी इसके संचालन के पूरे नहीं हुए लेकिन आय में दोगुनी की वृद्धि हुई है।यह देख कर रोपवे के संचालनकर्ता गदगद हैं। चारअगस्त 2021 को कालीखोह व अष्टभुजा में रोपवे शुरू हुआ तो उस दौरान कालीखोह में 40 रुपये व अष्टभुजा में 50 रुपये टिकट लगता था।

Published from Blogger Prime Android App

अब कालीखोह रोपवे पर आने-जाने का शुल्क 50 रुपये व एक तरफ का 30 रुपये लिया जा रहा है। इसके अलावा अष्टभुजा रोपवे का दोनों तरफ का 70 रुपये व एक तरफ का 40 रुपये टिकट का किराया लिया जा रहा है वहीं अब तक तीन लाख 70 हजार के करीब लोग रोपवे पर बैठकर पहाड़ों का सैर कर चुके हैं।

विंध्याचल रोपवे प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इस रोपवे का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2021 व 22 में करीब तीन लाख 19 हजार लोगों ने इसका लुत्फ उठाया। वहीं इस वर्ष अभी चार माह ही हुए हैं और करीब 55 हजार लोगों ने लोगों ने रोपवे का लुत्फ उठाया,रोपवे के प्रशासनिक अधिकारी व एकाउंटेंट संजय चौबे के मुताबिक वर्ष 2021 में एक लाख 70 हजार 376 लोगों ने यात्रा की और 50 लाख के करीब आय हुई।

वर्ष 2022 में दो लाख 12 हजार 403 लोगों ने इस पर बैठकर यात्रा की और एक करोड़ रुपये से ज्यादा आय हुई। इसके अलावा इस वर्ष जनवरी से अब तक करीब 55 हजार लोग यात्रा कर चुके हैं और करीब 30 लाख रुपये के करीब आय हो चुकी है। बच्चों के लिए अलग किराया व्यस्कों के लिए अलग तथा बच्चों के लिए अलग किराया निर्धारित किया गया है। इसके लिए टिकट स्थल पर हाईट मार्किंग लगाया गया है जहां बच्चों की लंबाई नापी जाती है। यदि बच्चे की लंबाई 120 सेंटीमीटर से नीचे है तो उनका किराया व्यस्कों की तुलना में कम लिया जाता है। 

अष्टभुजा व कालीखोह रोपवे के लिए अलग-अलग किराया लिया जाता है। रोपवे न होने से पहले कालीखोह से अष्टभुजा मंदिर आने-जाने में करीब 165 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती थी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से एक ट्राली में 320 किलो का वजन नियंत्रित किया गया है।

ऐसे में अब सिर्फ चार लोगों को ही बैठाया जा रहा है। अष्टभुजा रोपवे की लंबाई 360 मीटर के करीब है जबकि वह पहाड़ पर कहीं 35 मीटर तो कहीं 37 मीटर ऊंचा है। वहीं कालीखोह रोपवे की लंबाई 240 मीटर है। सेफ्टी रेस्क्यू टीम के तहत अष्टभुजा व कालीखोह में 9-9 कर्मचारी तैनात किए गए हैं जो किसी भी आपात स्थिति से निपट सकते हैं

कालीखोह,अष्टभुजा का रोपवे निर्धारण किराया,,,,,,,

70रुपये अष्टभुजा रोपवे का दोनों तरफ का किराया।

40 रुपये अष्टभुजा रोपवे का एक तरफ का किराया।

50रुपये कालीखोह रोपवे का दोनों तरफ का किराया।

30 रुपये कालीखोह रोपवे का एक तरफ का किराया।

40रुपये अष्टभुजा रोपवे का दोनों तरफ का जिन बच्चों की लंबाई 120 सेंटीमीटर से नीचे हो।

25रुपये अष्टभुजा रोपवे का एक तरफ का, जिन बच्चों की लंबाई 120 सेंटीमीटर से नीचे हो।

30रुपये कालीखोह रोपवे का दोनों तरफ का, जिन बच्चों की लंबाई 120 सेंटीमीटर से नीचे हो।

20 रुपये कालीखोह रोपवे का एक तरफ का, जिन बच्चों की लंबाई 120 सेंटीमीटर से नीचे हो।