Headlines
Loading...
काशी विद्यापीठ कुलपति ने थामी खेलो इंडिया की मशाल, रैली का परिसर में किया भव्य स्वागत,,,।

काशी विद्यापीठ कुलपति ने थामी खेलो इंडिया की मशाल, रैली का परिसर में किया भव्य स्वागत,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए जन जागरूकता अभियान में निकली मशाल रैली गुरुवार को गांधी अध्ययनपीठ महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गेट नं-3 पर पहुंची। गेट पर खुद कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने मशाल थाम रैली में शामिल जिला प्रशासन के अधिकारियों जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी,क्षेत्रीयक्रीड़ाअधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी और खिलाड़ियों की अगवानी पुष्प गुच्छ देकर की।

Published from Blogger Prime Android App

विश्वविद्यालय प्रशासन आचार्यों और प्रशासनिक अफसरों ने भी इसमें बढ़चढ़ कर भाग लिया। छात्रों और विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों की तालियों की गड़ गड़ाहट के बीच मशाल को पंडित जवाहर लाल नेहरू क्रीडांगन में लाया गया। जहां खेलो इण्डिया लोगो की आकृति में खिलाड़ियों ने मानव श्रृंखला बनाई। 

खिलाड़ियों व विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता कराई गई। इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, पदाधिकारी एवं शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग तथा विभिन्न विभागों के छात्रों ने भागीदारी की। 

इसके बाद रैली को हरी झंडी दिखाकर विश्वविद्यालय के गेट नं0-2 से बीएचयू के लिए रवाना किया गया। 

इस दौरान संतोष कुमार शर्मा (वित्त अधिकारी), डॉ. सुनीता पाण्डेय (कुलसचिव), प्रोफेसर ब्रजेश कुमार सिंह- उपाध्यक्ष, डॉ. मुकेश कुमार पंथ-सचिव, हरीश चन्द- उपकुलसचिव, प्रोफेसर सुशीलकुमार गौतम संकायाध्यक्ष मो.आरिफ,प्रोफेसर संतोषकुमार, प्रोफेसर पीताम्बर दास, प्रोफेसर मनोज कुमार पाण्डेय, डॉ. संजय कुमार सिंह आदि भी मौजूद रहे।