Headlines
Loading...
वाराणसी,मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना पर हाईकोर्ट ने लगाया स्टे, लाठीचार्ज पर तल्ख टिप्पणी,,,।

वाराणसी,मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना पर हाईकोर्ट ने लगाया स्टे, लाठीचार्ज पर तल्ख टिप्पणी,,,।



Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी, ब्यूरो)।राजातालाब से सतीश की रिपोर्ट, मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना से प्रभावित किसानों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। बुधवार को हाईकोर्ट ने इस योजना पर स्टे लगा दिया है। हाईकोर्ट के स्टे से करना डाड़ी गांव में जमीन के सीमांकन में जुटी वीडीए को झटका लगा है। 

Published from Blogger Prime Android App

हाईकोर्ट के आदेश के बाद जमीन के सीमांकन में आए वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के बुलडोजर, पुलिस फोर्स और कर्मचारी गांव से वापस लौट गए। 

किसान संघर्ष समिति के पदाधि कारियों के अनुसार हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान करनाडाड़ी गावं में हुए बवाल,किसानों पर जुल्म और लाठीचार्ज का फोटो और वीडियो भी उपलब्ध कराया गया।सुनवाई के दौरान न्यायालय में पुलिस की बर्बरता में घायल बैरवन के पूर्व प्रधान कृष्णा प्रसाद भी मौजूद रहे। 

फोटो और वीडियो काअवलोकन करने के बाद उच्च न्यायालय ने वीडीए पर तल्ख टिप्पणी कर कहा कि आप जमीन पर कब्जा लेने जाओगे और किसान अपनी बात कहना चाहेगा तो उसकी नहीं सुनेंगे, उन्हें मारोगे। 

Published from Blogger Prime Android App

इस पर वीडीए के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रख कहा कि प्रशासन उसी जमीन का अधिग्रहण कर रहा है जिसका मुआवजा दे चुका है। इस तर्क का किसान संघर्ष समिति के अधिवक्ता ने विरोध किया। इसके बाद न्यायालय ने ट्रांसपोर्ट नगर योजना पर स्टे लगा दी। 

उधर, किसानों पर पुलिस की बर्बरता के विरोध में राजातालाब तहसील परिसर में चल रहे सर्व दलीय धरने में शामिल किसानों ने कहा कि प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश का इंतजार नहीं किया, और मनमाने ढंग से जमीन पर कब्जे के लिए तानाशाही और दमन का रवैया अपनाया।

सर्वदलीय धरना प्रदर्शन में पहुंचे उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी से किसान नेताओं ने हाईकोर्ट के स्थगन आदेश की जानकारी देकर बैरवन, करनाडाड़ी गांव से फोर्स समेत विकास प्राधिकरण के लोगों को वापस जाने के लिए अल्टीमेटम भी दिया।

किसान संघर्ष समिति के संरक्षक विनय शंकर राय मुन्ना ने हाईकोर्ट के स्थगन आदेश का पालन करने की बात कही। इस मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के,मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला। 

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'वाराणसी के मोहन सराय की कृषि योग्य भूमि को गैर कानूनी तरीके से ट्रांसपोर्ट नगर और आवासीय योजना के नाम पर किसानों से हड़पकर भूमाफिया ओं को देने का भाजपाई नाटक शुरू हो गया है। अब गरीबों के ऊपर बुलडोजर भी चलेगा। 

और घर-खेत से भाजपा सरकार बेदखल करेगी।' पूर्व मुख्यमंत्री ने माेहनसराय की घटना, लाठीचार्ज का 1 मिनट 14 सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया। अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी की प्रदेश महिला अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रिबू श्रीवास्तव ने मौके पर जाकर ग्रामीणों से पूरी बात सुनी और उन्हें ढांढस बंधाया।

पूरे घटना में दो महिला समेत 11 किसान घायल हुए है। घायलों में दरोगा कुलदीप कुमार भी शामिल है। विरोध प्रदर्शन में चार गांवों के प्रभावित किसान शामिल रहे।