यूपी न्यूज
यूपी,गाजीपुर : दुल्लहपुर में बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलटी, महिला की मौत,,,।
एजेंसी डेस्क : (गाजीपुर, ब्यूरो)।दुल्लहपुर। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बलभद्र गांव के सामने शनिवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जबकि छह लोगों को मामूली चोटें आई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों का उपचार निजी चिकित्सक के पास कराया गया। इधर परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख-पुकार मची रही। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव निवासी चंदा देवी (30) बच्चों के साथ पखनपुर गांव मायके दो सप्ताह पूर्व आई थी।
भाई रवि उर्फ पिंटू की तीन मई और बहन सोनाली की 11 मई को शादी में शामिल होने के बाद वह बुआ, बच्चों और बहन के साथ बोलेरो से ससुराल जा रही थीं। रामपुर बलभद्र गांव के सामने अनियंत्रित बोलेरो बबूल पेड़ से टकराकर पलट गई।
हादसे में चंदा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहन सुमन यादव (24) निवासी चिरैयाकोट मऊ, भाई रवि उर्फ पिंटू (25), बेटी ज्योति (10), प्रियंका (7), हिमांशु (4), चालक नागेंद्र यादव (43) निवासी पखनपुर घायल हो गए।
हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास भेज दिया। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख-पुकार मची रही।
भुड़कुड़ा सीओ रविंद्र वर्मा ने बताया कि अनियंत्रित होकर वाहन पलट गई, जिसमें महिला की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल भेजा गया। शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।