Headlines
Loading...
वाराणसी : खुद को मजबूत करके ही देश और समाज को बल दे सकते हैं, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा,,,।

वाराणसी : खुद को मजबूत करके ही देश और समाज को बल दे सकते हैं, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी परिक्षेत्र के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को कहा कि विद्यार्थी समाज और देश को बल देना चाहते हैं, तो सबसे पहले उन्हें खुद को मजबूत करना होगा। खुद को मजबूत करके ही आप देश और समाज को बल दे सकते हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

उसके लिए यह जरूरी है कि जो मार्गदर्शन मिले एवं जो राह आपके माता-पिता एवं गुरु दिखाएं उसी रास्ते पर चलें। वे तथागत ट्रस्ट की ओर सेकमिश्नरी ऑडिटोरियम में आयोजित तथागत बनवासी मेधा सम्मान समारोहको सम्बोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में ट्रस्ट द्वारा वनवासी महानायकों के नाम पर मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। कुल 30 बच्चों को कमिश्नर ने छात्रवृत्ति प्रदान की। 

इस अवसर पर कमिश्नर ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का जिक्र कर उनके जीवन से छात्रों को सीख लेने की अपील भी की। कमिश्नर ने बच्चों को आश्वासन दिया कि यदि आपको कहीं भी कोई दिक्कत होती है, तो हमारा ऑफिस आप लोगों के लिए हमेशा खुला है। आप लोग खूब तरक्की करें, देश समाज गुरु और माता-पिता का नाम रोशन करें। 

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व आईएएस एवं भारतीय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा जनजाति समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जाता है, जिसमें मुसहर समाज, कोल एवं बावरिया प्रमुख है। उन्होंने बताया कि आज तीन जनपदों (वाराणसी, जौनपुर, आजमगढ़) के विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की गई है। छात्रवृत्ति की राशि 20,000 रूपए है। उन्होंने बताया कि अगले 4 वर्षो में कुल 100 बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा। उनके ट्रस्ट के साथ यदि समाज के कुछ और लोग भी जुड़ते हैं, तो पूर्वी उत्तर प्रदेश के 18 जनपदों के मुसहर समाज के बच्चों को इससे आच्छादित किया जायेगा।