राष्ट्रीय न्यूज
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सोनिया, राहुल, प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि,,,देखे वीडियो,,,।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस संसदीय पार्टी की चेयरपर्सन सोनियागांधी पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की,दोनों दिल्ली स्थितवीर भूमि पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए।
इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी वीर भूमि पहुंची और उन्होंने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि आज राजीव गांधी की 32वीं पुण्यतिथि है।
बता दें कि, आज से 32 साल पहले 21 मई 1991 को श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की मौत हो गई थी। उनकी याद में यहां एक मेमोरियल बनाया गया है। जहां खुद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत में पहुंचे थे। कांग्रेस हर वर्ष 21 मई को शहादत दिवस के रूप में मनाती है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। पीए ने ट्वीट करके लिखा, मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
शहादत दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी ब्लड डोनेशन कैंप का देशभर में आयोजन करती है।1987 में जब लिट्टे के खिलाफ राजीव गांधी ने श्रीलंका में पीस कीपिंग फोर्स भेजी थी तो इसके बाद 1990 तक यह फोर्स यहां रही। जिसके बाद इसका बदला लेने के लिए लिट्टे ने राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला कराया था.
पिता की पुण्यतिथि पर भावुक हुए राहुल गांधी, बोले- पापा, आप मेरे साथ ही हैं,,,,,,,
गौर करने वाली बात है कि जब राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री बने तो उनकी उम्र सिर्फ 40 वर्ष थी और महज 46 वर्ष की आयु में उनकी हत्या कर दी गई थी। राजीव गांधी को उनकी विदेश निवेश और फ्री इकॉनोमी को बढ़ावा देने वाली नीति के लिए याद किया जाता है।