Headlines
Loading...
यूपी,प्रयागराज :: महापौर, पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर प्रशासन ऊहापोह की स्थिति में,,,।

यूपी,प्रयागराज :: महापौर, पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर प्रशासन ऊहापोह की स्थिति में,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।प्रयागराज। 13 मई को मतगणना के बाद शपथ ग्रहण समारोह स्थल को लेकर प्रशासन,ऊहापोह की स्थिति में है। अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं कि, शपथ ग्रहण समारोह कहां होगा ? अफसर सिर्फ यही कहते हैं, नवनिर्वाचित महापौर जो स्थान तय करेंगे, वहीं शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Published from Blogger Prime Android App

अफसरोंके मुताबिक म्युनिसिपल बोर्ड के गठन से लेकर 2012 तक सभी सभापति, नगर प्रमुख और महापौर ने नगर निगम के पार्क में शपथ लेते रहे। पंडित जवाहर लाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री ने भी बतौर म्युनिसिपल बोर्ड के सभापति नगर निगम परिसर में शपथ ली।

2017 में जाकर परंपरा टूटी ,,,,,,,

भाजपा महापौर और पाषर्दों वाली नई टीम अभिलाषा गुप्ता के नेतृत्व में सभी पार्षदों द्वारा नगर निगम परिसर केबाहर2017 एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में शपथ ली गई। 

जबकि 2012 में पहली बार महापौर बनने के बाद अभिलाषा गुप्ता नंदी ने नगर निगम के पार्क में शपथ ली थी। 

2017 में लगातार दूसरी बार महापौर बनने के बाद अभिलाषा ने एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से कहा था। पारंपरिक शपथ ग्रहण स्थल बदलने के पीछे समारोह में अत्य धिक भीड़ होना कारण बताई गई थी। 

2017 में स्थल बदलने की वजह से ही अधिकारी कह रहे हैं कि, जहां नवनिर्वाचित महापौर कहेंगे, वहीं समारोह होगा। समारोह की तारीख पहले भी महापौर से पूछकर तय की जाती रही है।