Headlines
Loading...
प्रयागराज निकाय चुनाव : बूथवार वोटिंग की समीक्षा में भाजपा को जीत का अंतर बढ़ने की आस, हाईकमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट,,,।

प्रयागराज निकाय चुनाव : बूथवार वोटिंग की समीक्षा में भाजपा को जीत का अंतर बढ़ने की आस, हाईकमान को भेजी जाएगी रिपोर्ट,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।भाजपा ने नगर निगम में महापौर और सौवार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के लिए हुए मतदान की शुक्रवार को बूथवार समीक्षा की। शहर की तीन विधानसभाओं में शहर दक्षिणी, उत्तरी और पश्चिमी के साथ ही आंशिक करछना, फूलपुर और फाफामऊ के पोलिंग एजेंटों से बूथवार वोटिंग की जानकारी ली गई। 

Published from Blogger Prime Android App

इस दौरान कम वोटिंग के बावजूद पीएम नरेंद्र मोदी और योगीआदित्यनाथ के काम पर हर वर्ग का वोट मिलने से जीत का अंतर पिछले चुनाव से अधिक होने का अनुमान लगाया गया। यह रिपोर्ट काशी प्रांत के अलावा प्रदेश नेतृत्व को भेजी जाएगी। 

इस चुनाव को लोकसभा के प्रतिबिंब के रूप में देखा जा रहा,,

नगर निगम चुनाव को 2024 लोकसभा चुनाव के रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है। खास बात यह है कि सौ वार्डों वाले इस नगर निगम की सीमा में तीन शहरी विधानसभा क्षेत्रों के अलावा आसपास के तीन अन्य जो विधानसभा क्षेत्र आंशिक रूप से शामिल हैं, उन सभी में मौजूदा समय में भाजपा का ही कब्जा है। ऐसे में भाजपा इस चुनाव में विधानसभा वार मिले मतों की जानकारी जुटा रही है। इसके लिए महानगर कार्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई गई। इसमें विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों के अलावा जिले के पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष शामिल रहे।

हार जीत का अंतर बहुत ज्यादा नहीं होगा,,,,,,,

इस दौरान शहर के सभी सौ वार्डों में मतदान की स्थिति और भाजपा को मिलने वाले मतों के आंकड़े जुटाए गए। पोलिंग एजेंटों से बूथवार स्थिति की जानकारी ली गई। कम वोटिंग के बावजूद हर जगह भाजपा के पक्ष में मतदान की जानकारी मिली। संगठन के नेताओं ने समीक्षा के आधार पर इस बार 70-80 हजार मतों के अंतर से महापौर पद पर जीत का आकलन व्यक्त किया। इसके अलावा 50-55 वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों की जीत का अनुमान लगाया गया। हालांकि, शहर दक्षिण के चौक, मुट्ठीगंज, मोहत्सिमगंज, बहादुरगंज, कीडगंज, रामबाग में कम औसत से वोटिंग पर चिंता भी जताई गई। 

भाजपा के वोटर अपने घरों से निकले ही नहीं,,,,,,,

कहा जा रहा है कि वहां ज्यादातर भाजपा के ही वोटर हैं, लेकिन वह निकले ही नहीं। इन इलाकों के बूथों पर जहां भाजपा को तीन से चार सौ मत मिलते रहे हैं, वहीं इस बार सौ से 150 मत तक सिमटने की आशंका है। इसी तरह शहर उत्तरी और पश्चिमी के भी कई बूथों पर वोटिंग के लिए परंपरागत मतदाताओं के न निकलने की बात आई है। इन सबके बावजूद भाजपा के रणनीतिकारों का मानना है कि जीत बड़े अंतर से होगी।

सभी सौ वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों के नाम-फोन नंबर तलब,,,,,,,

नगर निगम के चुनाव में कहां क्या हुआ है, इसका आकलन काशी प्रांत अलग से कराएगा। इसके लिए शुक्रवार को काशी प्रांत की ओर से सभी सौ वार्डों में कमल निशान पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची मांग गई। साथ ही उनके फोन नंबर भी मांगे गए। कहा जा रहा है कि काशी प्रांत की ओर से अपने स्तर से नगर निगम में वार्ड वाइज स्थिति की रिपोर्ट तैयार कराई जाएगी, ताकि हकीकत का पता चल सके।