Headlines
Loading...
वाराणसी : पैसे के लेन-देन के विवाद में युवक को मारी गई गोली, अस्पताल में हुआ भर्ती,,,।

वाराणसी : पैसे के लेन-देन के विवाद में युवक को मारी गई गोली, अस्पताल में हुआ भर्ती,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह रुपए के लेनदेन में दो युवकों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान बात इतनी बड़ी कि एक युवक ने असलहा निकालकर दूसरे युवक को गोली मार दिया और फरार हो गया।

Published from Blogger Prime Android App

गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे वहां गोली लगने के बाद कराह रहे युवक को लोगों ने एक निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल भेजा गया।

मंडलीय अस्पताल में भी उपचार करने के बादउसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक का बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। वहीं गोली मारने के बाद फरार युवक की खोज भी जारी है।

बताया जा रहा है कि चोलापुर थाना क्षेत्र के लश्करपुर निवासी 27 वर्षीय सोनू राजभर और वीरेंद्र यादव के बीच रुपए का लेन देन होता था। रविवार को वीरेंद्र यादव ने सोनू राजभर को रुपए के लेन देन के लिए ही लश्करपुर में बुलाया था।

Published from Blogger Prime Android App

इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों लोगों में कहासुनी होने लगी। बात इतनी बड़ी की वीरेंद्र यादव ने असलहा निकाल लिया और जान से मारने की नियत से सोनू के ऊपर गोली चला दी। संयोग अच्छा था कि सोनू हट गया जिससे सीने को छूते हुए गोली आगे निकल गई।

सोनू राजभर को गोली मारने के बाद वीरेंद्र यादव वहां से फरार हो गया।वहीं गोली चलने कीआवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ ही घायल सोनू को अस्पताल पहुंचाए।

जमानत पर रिहा हुआ है वीरेंद्र ,,,,

बताया जा रहा है कि वीरेंद्र यादव मनबढ़ किस्‍म का है। ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान बीते साल अप्रैल माह में चोलापुरथाना क्षेत्र के सहडीह में कृष्ण कुमार सिंह उर्फ जैन सिंह की हत्या में वीरेंद्र का भी नाम सामने आया था।

इस मामले में हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्तों के साथ ही वीरेंद्र को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल में भेजा था। फिलहाल वीरेंद्र यादव जमानत पर जेल से छूटा है, इसके बाद उसने फिर से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है।