यूपी न्यूज
नवनिर्वाचित मेयर गणेश केसवानी ने कहा- मैं जानता हूं शहर की समस्या, पैदल घूमकर ही पकड़ी जा सकती है कमी,,,।
एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।प्रयागराज की समस्याओं से वाकिफ हूं। अब नगर निगम का विस्तार भी काफी हो गया है। विस्तारित क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है। अगले पांच वर्ष का खाका मेरे पास तैयार है। यह कहना है नवनिर्वाचित मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी का।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज का विकास अब डबल नहीं, ट्रिपल इंजन की सरकार करेगी। पहले भी कहा, आज एक बार फिर से कह रहा हूं कि आने वाले समय में यहां आने वाले लोग यही कहेंगे कि मुस्कुराइए कि आप प्रयागराज में हैं। यह बाते गणेश केसरवानी ने "केसरी न्यूज़ 24 नेटवर्क"से विकास योजनाओं के मुद्दे के बातचीत पर की।
स्मार्ट सिटी और महाकुंभ पर फोकस,,,,,,,
मेयर बनने के बाद पहली बार विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यालय केसर भवन पहुंचे गणेश केसरवानी ने विहिप प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार की मौजूदगी में कहा कि, पीएम मोदी की स्मार्ट सिटी योजना और महाकुंभ से जुड़े तमाम कार्य अगले डेढ़ वर्ष में होने हैं। इन कार्यों के लिए शहर के नागरिकों से भी विचार लिए जाएंगे। नगर निगम से जुड़े जो कार्य होंगे, वे प्राथमिकता के आधार पर कराएं जाएंगे।
पिछला कुंभ सभी को याद है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी कई मौकों पर कुंभ के लिए कह चुके हैं कि पिछला कुंभ झांकी है, पिक्चर अभी बाकी है।
जल्द तैयार होगी विस्तारित क्षेत्र की योजना,,,,,,,
प्रयागराज नगर निगम में पहले 80 वार्ड थे, अब इसकी संख्या 100 हो गई है। विस्तारित क्षेत्र के विकास के लिए किसी एजेंसी या नगर निगम के माध्यम से सर्वे करवाया जाएगा। मैं भी निरीक्षण करुंगा। प्रयास रहेगा कि जल्द से जल वहां किए जाने वाले विकास कार्यों की व्यापक योजना तैयार की जाए। केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार होने की वजह से फंड की कमी नहीं आएगी।
पैदल चलने वाला व्यक्ति हूं, तो सड़कें भी सही होंगी,,,,,,,।
नवनिर्वाचित मेयर ने कहा कि शहर की कुछ सड़कें खराब हैं। उसे मैं खुद जाकर देखूंगा। मैं पैदल चलूंगा तो सड़कें भी सही होंगी। वैसे भी मैं पैदल चलने वाला व्यक्ति हूं। दिन भर में 25 से 30 किलोमीटर तक भी आसानी से चल लेता हूं। शहर की नालियां भी सही होंगी और जहां से कूड़ा नहीं उठता, वहां से उठने लगेगा।
दूर होंगी कामर्शियल टैक्स की विसंगतियां,,,,,,,
कामर्शियल टैक्स की विसंगतियों पर कहा कि उसका अध्ययन करेंगे। उस पर शासन से चर्चा कर दूर करवाने का प्रयास किया जाएगा। पार्षदों से भी चर्चा होगी और उसका समाधान खोजा जाएगा। प्रयागराज की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि उनके हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।