यूपी न्यूज
वाराणसी : फूलपुर बाजार में टहलता मिला 'मृतक', परिजनों के उड़े होश, शव लेकर पहुंचे थाने, पुलिस भी हैरान,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया और परिजन उसके दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे, इसी दौरान मृतक बाजार में टहलता मिला।
मृतक को बाजार में घूमते हुए देखने के बाद उसके परिवार के लोग उसे पकड़ लिए और जिस शव का पोस्टमार्टम कराया गया था, उसके साथ ही जिंदा मिलने वाले शख्स को लेकर परिजन थाने पहुंच गए। थाने पहुंचने के बाद जब पुलिस को पूरा मामला बताया गया तो पुलिस भी हैरान रह गई।
दरअसल,यह पूरी घटनावाराणसी जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र की है। फूलपुर थाना क्षेत्र के कैथौली गांव में बीते दिनों अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई थी। वृद्ध की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में ले ली।
स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक का नाम अजीत निषाद था। और वह जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना अंतर्गत पाली हरिहरपुर गांव का रहने वाला था। ऐसे में पुलिस द्वारा जलालपुर स्थित जिलाजीत निषाद के परिजनों से संपर्क की गई।
संपर्क के बाद अजीत निषाद के पिता बच्चू लाल परिवार के अन्य लोगों के साथ फूलपुर थाने पहुंचे। वहां पर मृतक के शरीर पर पाए गए कपड़े को देखकर उन्होंने अपने बेटे के रूप में उसकी शिनाख्त की। बताया जा रहा है कि अजीत ट्रॉली पर देवी-देवताओं की फोटो लगाकर गेरुआ वस्त्र पहनकर लोगों से भीख मांग कर अपना जीवन यापन करता था।
लिखा पढ़ी करने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्ट मार्टम करने के बाद शनिवार को मृतक के शव को परिजनों को सौंपा गया। शव लेकर परिजन जौनपुर जा रहे थे और जौनपुर में मृतक का अंतिम संस्कार किया जाना था, घर पर तैयारी चल रही थी।
इसी बीच परिवार के सदस्य मृतक का शव लेकर जब पिंडरा बाजार में पहुंचे इस दौरान वह ट्रॉली पर सामान लाद कर भीख मांगते हुए दिखाई दिया। उसे देखने के बाद उसके परिवार के लोग हैरान रह गए। परिजनों को पहले लगा कि मरने के बाद कोई व्यक्ति कैसे जिंदा हो सकता है।
बाद में बच्चू लाल और उनके परिवार के लोग जिला अजीत निषाद के पास पहुंचे तो वाकई में वह जिंदा था और उसे जिंदा देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसके बाद पुलिस द्वारा दिए गए शव को लेकर परिजन फूलपुर थाने पर वापस लौट आए।
थाने आने के बाद परिजनों ने बताया कि उनका बेटा जिंदा है तो पुलिस भी हैरान रह गई। इस संबंध में इंस्पेक्टर फूलपुर ने बताया कि कद व पहनावा एक जैसा था, जिससे परिजनों ने मृतक की पहचान अपने पुत्र के रूप में की थी। शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम किया गया, अब पता चला है कि उनका बेटा जिंदा है, ऐसे में इस मृतक की शिनाख्त के प्रयास फिर से किए जा रहे हैं।