Headlines
Loading...
वाह क्या बात है!!मिर्जापुर के इस शख्स ने चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन, बताया कैसे और कहां करवाई रजिस्ट्री ?

वाह क्या बात है!!मिर्जापुर के इस शख्स ने चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन, बताया कैसे और कहां करवाई रजिस्ट्री ?


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (मिर्जापुर,ब्यूरो)।वह क्या बात है क्या कभी आपने सोचा होगा कि चंद्रमा पर भी जमीन की रजिस्ट्री करवाना आसान होगा,,,जी हां ये सच है !! चांद पर बसने की स्थिति बन पाएगी या नहीं, पता नहीं लेकिन विंध्याचल निवासी प्रदीप निषाद चांद पर जमीन के मालिक बन गए हैं। उनका दावा है कि, उन्होंने चांद पर एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई है। 

Published from Blogger Prime Android App

हेलिकॉटर बाबा के नाम से मशहूर प्रदीप ने बताया कि जून में पड़ने वाले अपने जन्मदिन के लिए वह कुुछ अलग करना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने चांद पर जमीन का मालिकाना हक लिया। 

Published from Blogger Prime Android App

प्रदीप के मुताबिक,लूनासोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से जमीन की रजिस्ट्री कराई है। उन्होंने लेक ऑफ ड्रीम्स एरिया में जमीन ली है। कंपनी की ओर से जारी रजिस्ट्री पेपर में जमीन की स्थिति और सेटेलाइट के माध्यम से ली गई तस्वीर भी है। इसके अलावा चांद के भविष्य को लेकर भी विस्तार से जानकारी दी गई है। 

चांद पर जमीन लेकर प्रदीप उत्साहित हैं। प्रदीप समाज सेवा से जुड़े होने के साथ ही राजनीति क संगठनों के पदाधिकारी हैं। 

चांद पर अलग-अलग नाम से बेची जा रही प्रापर्टी,,,,,,,

कई कंपनियां वेबसाइट, विभिन्न माध्यमों से चांद पर प्रापर्टी दे रही हैं। इस पर चंद्रमा के कई क्षेत्रों के नाम दिखाई देंगे। जैसे कि सी ऑफ क्लाउड्स, सी ऑफ वेपर्स, लेक ऑफ ड्रीम, बे ऑफरेनबो इत्यादि। इनमें से किसी भी क्षेत्र में जमीन खरीद सकते हैं। लूना सोसाइटी इंटरनेशनल उनमें से एक है। 

दावा किया गया है कि यह वेबसाइट लोगों को चंद्रभूमि का टुकड़ा बेचने की अनुमति देती है। लूना सोसाइटी के दुनिया भर में सदस्य हैं। चंद्रमा पर स्थान और मांग के आधार पर प्रापर्टी की कीमत भी कम ज्यादा होती रहती है। शेयर बाजार की तरह ही जिस स्थान पर मांग ज्यादा है, वहां इसकी कीमत बढ़ जाएगी, और मांग कम होने पर कीमत कम हो जाएगी।