यूपी न्यूज
मैरिज ब्यूरो से घर आई थी वकील की बहू, शादी के बाद पता चली रोंगटे खड़ी कर देने वाली असलियत,,,।
एजेंसी डेस्क : (मुरादाबाद,ब्यूरो)। मैरिज ब्यूरो के माध्यम से लाई गई वकील की बहू कुछ और ही निकली।शादी के बाद बहू बनकर घर आई महिला की असलियत पता चली तो सबके रोंगटे खड़े हो गए। इसके बाद जब ससुराल वालों ने पूछताछ की तो वह, धमकी देने लगी।
आरोप है कि बहू ने लाखों रुपये के जेवर हड़प लिये। साथ ही बीस लाख रुपये न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी। इस मामले में अधिवक्ता की पत्नी ने सिविल लाइंस थाने में आरोपी बहू, उसके भाई और बहन-बहनोई के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आशियाना फेज-2 निवासी रजत बंसल अधिवक्ता हैं। उनकी पत्नी अंजू बंसल ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर बहू पर गंभीर आरोप लगाया। और बताया कि, उन्होंने अपने बेटे विदित बंसल की शादी मैरिज ब्यूरो के माध्यम से मल्टीनेशनल कंपनी टीसीएस में काम करने वाली शाहदरा दिल्ली के पांडव रोड भोलानाथ नगर निवासी चंचल गुप्ता से की थी।
शादी बहू चंचल गुप्ता के सगे जीजा प्रशांत गुप्ता की मध्यस्थता से 22 नवंबर 2019 को रेड सफायर बैंक्वेट हॉल मुरादाबाद में हुई थी।
अंजू बंसल के अनुसार शादी के कुछ समय बाद पता चला कि पुत्रवधु चंचल गुप्ता पहले से ही शादीशुदा है। उसके मोबाइल में उसकी पहली शादी के कार्ड और सहकर्मियों द्वारा पहली शादी की बधाइयों की फोटो भी मिली।
जब इस संबंध में चंचल से बात की गई तो वह भड़क गई। उसने अपने भाई आकाश गुप्ता, बहनोई प्रशांत और बहन पारुल को बुला लिया। आरोप है कि चारों ने पहले तो मामले को निपटाने के लिए दबाव बनाया। जब अंजू बंसल ने बिना तलाक के शादी को धोखा बताया तो, चारों झगड़ा करने पर आमादा हो गए। इस पर अंजू बंसल ने बहू से वह गहने मांगे जो उसने अलमारी से ले लिए थे, लेकिन उसने गहने देने से इंकार कर दिया।
आरोप है कि लाखों के गहने हड़पने के बाद भी बहू और उसके परिवार वालों ने अंजू बंसल से बीस लाख रुपये की मांग की। रकम न देने पर दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी तक दे दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चारों वहां से चले गए।
अंजू बंसल के अनुसार इसकी शिकायत थाने में की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। परेशान होकर उसने एसएसपी को तहरीर दी। एसएचओ सिविल लाइंस गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में अंजू बंसल की तहरीर के आधार पर उनकी बहू चंचल गुप्ता, उसके भाई आकाश गुप्ता, बहनोई प्रशांत गुप्ता और बहन पारुल गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी और अवैध वसूली का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।