Headlines
Loading...
अनोखा ऑफर :: गुजरात के केसरिया चायवाले का अनोखा ऑफर, 'द केरला स्टोरी' का टिकट दिखाने पर चाय-कॉफी फ्री,,,।

अनोखा ऑफर :: गुजरात के केसरिया चायवाले का अनोखा ऑफर, 'द केरला स्टोरी' का टिकट दिखाने पर चाय-कॉफी फ्री,,,।


Published from Blogger Prime Android App

इन दिनों 'द केरला स्टोरी' फिल्म देश में चर्चा का विषय बनी हुई है, इस फिल्म की कहानी को लेकर राजनीति भी हो रही है। कुछ बीजेपी शासित राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में इस फिल्म को दिखाने पर ही रोक लगा दी गई है। वहीं गुजरात के सूरत में एक चाय की दुकान चलाने वाले ने इस फिल्म को लेकर लोगों के लिए एक अनोखा ऑफर रखा है,,,,,,,।

Published from Blogger Prime Android App

सूरत के वेसू इलाके में "केसरिया टी स्टाल" चलाने वाले दुकानदार ने अपनी दुकान पर एक पोस्टर लगाया है।इस पोस्टर में 'द केरला स्टोरी' फिल्म की तस्वीर छपी है। उस पर लिखा है कि 'द केरला स्टोरी' फिल्म देखने के लिए आने वाले लोगों को फ्री में चाय और कॉफी पिलाई जाएगी। 

दुकानदार का कहना है कि 'द केरला स्टोरी' फिल्म देखकर आने वाले लोग दुकान पर आकर फिल्म का टिकट दिखाते हैं तो उन्हें मुफ्त में चाय और कॉफी दी जाती है। इस दुकान पर 'द केरला स्टोरी' फिल्म को लेकर लोगों को फ्री में चाय कॉफी का ऑफर दिया जा रहा है।

Published from Blogger Prime Android App

केसरिया चाय की दुकान पर कई लोग फिल्म देखने के बाद पहुंचे और फिल्म का टिकट दिखाकर ऑफर का फायदा उठाया, पोस्टर पर लिखा है कि यह ऑफर 15 मई तक चलेगा।

फिल्म को लेकर क्या बोले चाय पीने पहुंचने वाले लोग,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

जब मौके पर मौजूद लोगों से मीडिया द्वारा बात की गई तो उन्होंने फिल्म को लेकर अपनी बात रखी। तरुण सोनी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस चाय की दुकान पर चल रहे ऑफर के बारे में पता चला था। इसके बाद फिल्म देखी तो इस दुकान पर चाय पीने चला आया।

Published from Blogger Prime Android App

विनोद पुरोहित ने कहा कि ऐसे तो लोग फिल्म देखने जाएंगे नहीं मुझे लगता है कि पूरे देश में ऐसी मुहिम चलनी चाहिए, जिससे लोग इस फिल्म को देखें, जिससे उन्हें पता चल सके कि समाज में किस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।