यूपी न्यूज
जौनपुर में फूड प्वाइजनिंग से घराती-बाराती बीमार, शादी में मिठाई खाकर बिगड़ी तबीयत,,,।
एजेंसी डेस्क :: (जौनपुर,ब्यूरो)।यूपी : जौनपुर जिले में एक शादी समारोह में शामिल तीन दर्जन से अधिक घराती-बाराती बीमार पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि शादी में 'रस माधुरी' नाम की मिठाई खाने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ी। रविवार की देर रात अचानक घरातियों-बारातियों की तबीयत बिगड़ने की खबर ने स्वास्थ्य महकमे को भी अलर्ट कर दिया। सभी बीमार लोगों को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया।
मामला, जौनपुर के शाहगंज क्षेत्र का है। जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के राजापुर गांव के धीरज राजभर की बारात शाहगंज के सिरखिन पुर अखंडनगर आई थी। बताया जा रहा है कि 'रस माधुरी' नाम की मिठाई खाने के बाद घराती-बाराती फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए।
तीन दर्जन से अधिक घराती-बाराती बीमार पड़ गए। देर रात ही उन्हें सीएचसी पर लाया गया। बड़ी संख्या में बीमार घरातियों-बारातियों के अस्पताल पहुंचने की सूचना पर स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट पर आ गया। सीएचसी में उनका इलाज चल रहा है।
अफरा-तफरी में सम्पन्न हुई शादी,
उधर, बड़ी संख्या में लोगों के फूड प्वाइजनिंग के शिकार होने के बाद सिरखिनपुर अखंडनगर में अफरा-तफरी में शादी सम्पन्न कराई गई। गांववाले अस्पताल में बीमार लोगों की सेवा के साथ ईश्वर से प्रार्थना करते नज़र आए कि, सब सकुशल ठीक होकर अपने-अपने घरों को लौट जाएं।