Headlines
Loading...
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रैली के स्वागत में बीएचयू में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,यहां से जौनपुर के लिए रवाना,,,।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रैली के स्वागत में बीएचयू में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,यहां से जौनपुर के लिए रवाना,,,।


Published from Blogger Prime Android App

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मशाल रैली के स्वागत में गुरूवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित स्वतंत्रता भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमकाआयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार शुक्ला ने युवाओं का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेल को भी अपने जीवन में शामिल करें। 

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय की संकल्पना थी कि युवा अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो और इसलिए उन्होंने छात्रावासों के आगे खेल मैदान का निर्माण करवाया। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के युवाओं को खेल से जोड़ना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के प्रतिनिधित्व को मजबूत करना है । जिससे आगामी खेलों में भारतीय युवा अधिक से अधिक मेडल लेकर भारत को गौरवान्वित कर सकें।

Published from Blogger Prime Android App

सांस्कृतिक कार्यक्रमका शुभारंभ प्रशांत मिश्रा एवं शिवांग मिश्रा के वायलिन एवं सितार के युगल बंदी से हुआ। इनके साथ तबला पर संगति कर रहे थे,आनंदकुमार इसके उपरांत गोपी राधा इंटर कॉलेज की छात्राओं ने पंजाबी और राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति की । 

चैतन्य योग सेवा संस्थान की कनक गुप्ता, हनी यादव और निकिता ने योगासन की प्रस्तुति की । इसके बाद शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति चंपा कुमारी ने की। 

कार्यक्रम में मृणाल रंजन ने जहां एक ओर शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति की, वही, प्रतिभा यादव ने शास्त्रीय नृत्य पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इसी क्रम में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मंच कला संकाय की छात्राओं द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति की गई। 

Published from Blogger Prime Android App

आर्य महिला इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, निवेदिता बालिका इंटर कॉलेज, बिपिन बिहारी चक्रवर्ती बालिका इंटर कॉलेज और दुर्गा चरण बालिका इंटर कॉलेजकीछात्राओं द्वारा वाराणसी के सांस्कृतिक विरासत पर आधारित विविध कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की गई। अतिथियों का स्वागत बीएचयू के छात्र अधिष्ठाता प्रो.ए के नेमा किया । 

Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर स्वतंत्रता भवन में विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारि यों ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के मशाल का स्वागत,किया 

कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ बाला लखेंद्र ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां एक और प्रतिभागियों ने भारत की विविधता को प्रदर्शित किया,वहीं उन्होंने काशी के गौरव और विविध लोक कलाओं का प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना एनसीसी शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं के अलावा बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र भी शामिल हुए । इस अवसर पर वाराणसी जिला प्रशासन के अफसरों के साथ जिलाधिकारी भी मौजूद रहे। 

Published from Blogger Prime Android App

बीएचयू के बाद मशाल रैली का अंतिम पड़ाव रहा, बड़ालालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम,,,,,,, 

यहाँ मशाल रैली का भव्य स्वागत किया गया। यहां खिलाड़ियों ने कुश्ती का दमदार प्रदर्शन किया और सभी खेलों के खिलाड़ियों ने मशाल को लेकर खेल ग्राउंड का चक्कर लगाकर मशाल के साथ फोटो खिचवाई। 

यहां से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की टॉर्च रिले जौनपुर के लिए रवाना हुई। गौरतलब हो कि आईआईटी बीएचयू में 26 मई से 3 जून तक खेल का आयोजन होना है।