यूपी न्यूज
मेयर प्रत्याशी कांग्रेस :: बनारस का विकास वही कर सकता है, जो शहर की नब्ज को समझता हो : अनिल श्रीवास्तव,,,।
कांग्रेस के महापौर पद उम्मीदवार अनिल श्रीवास्तव ने सोमवार को कहा कि यह मेरा अंतिम चुनाव है, मुझे विश्वास है कि बनारस की जनता मुझे जीत के रूप में,आशी र्वाद देगी।इस बार वाराणसी नगर निकाय चुनाव कई मायने में बेहद अहम है, क्योंकि इस बार का चुनाव मैं नहीं बल्कि बनारस की जनता लड़ रही है। जनता को यह बखूबी मालूम है कि आज बनारस की क्या हालत बनाकर रख दी गई है।
अनिल श्रीवास्तव सिद्धगिरीबाग सिगरा स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि, एक समय था जब बनारस की जनता को क्योटो और गुजरात मॉडल के नाम पर बरगलाया गया । फिर स्मार्ट सिटी के नाम पर बरगलाया जा रहा है। आखिर स्मार्ट सिटी के नाम पर बनारस में कितना पैसा खर्च किया गया और बनारस कितना स्मार्ट बना ।
उन्होंने कहा कि बनारस के विकास को लेकर जो भी पैसा खर्च किया गया, उसमे जमकर लूट हुई । बनारस का अंदरूनी हालात आज भी खराब है।
उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव लोकतंत्र की प्रथमपायदान माना जाता है, पर दुर्भाग्य देखिए कि देश में सबसे पहले अगर किसी सदन को नष्ट किया गया तो वह बनारस के मिनी सदन को मिनी सदन वह स्थल होता है।
जहां बनारस के नगरीय हिस्सों से चुनकर आए पार्षद बैठकर पार्षद अपने इलाको से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से जुड़े सवालों को उठाते हैं, और उन समस्याओं को दूर कराने के लिए काम करवाते हैं। आज बनारस के पार्षद को बैठने के लिए एक अदद सदन तक नही है, यह कितने दुर्भाग्य की बात है।
कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि मेरा सबसे पहला प्रयास बनारस में सदन की व्यवस्था करना,ताकि लोकतंत्र की इस सबसे निचले पायदान को पुनः खड़ा किया जा सके । हाउस टैक्स को कम से कम करना, गरीबों, ठेका पटरी व्यवसाय के बंधुओं के लिए विशेष व्यवस्था करना, सीवर , सड़क और पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करना ।
नगर निगम के बंद पड़े स्कूलों को पुनः चालू करवाना, आने वाले भविष्य को देखते हुए बनारस के लिए ऐसी योजनाओं, मास्टर प्लान को लागू करवाना जिससे की मूलभूत समस्याएं दूर हो सकें
अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि सही मायने में बनारस काविकास वही कर सकता है, जो बनारस की नब्ज को समझता हो। बनारस की धड़कन को एक बनारसी ही समझ सकता है न कि कोई बाहरी व्यक्ति ।
वार्ता में पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि अनिल श्रीवास्तव का शानदार और स्वच्छ राजनैतिक जीवन और उनके कद के आगे वर्तमान में कोई भी दूर दूर तक नही दिखाई देता । आज बनारस को एक ऐसे ही मेयर की जरूरत है।
वार्ता में पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि अनिलश्रीवास्त व से मेरी पहचान छात्र राजनीति से ही है। मैने और अनिल ने एक ही साथ और एक ही दिन से राजनीति की शुरुआत की थी। आज बनारस की जनता अपने लिए एक पूर्ण मेयर चाहती है। आधा अधूरा वाला मेयर बनारस की जनता नहीं चाहती।
वार्ता में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे आदि भी मौजूद रहे।