Headlines
Loading...
प्रयागराज / नैनी,,गुरुद्वारा संगत में "गुरुमुखी"की क्लास हुई प्रारंभ,लोग सीख सकते है गुरुमुखी भाषा,,,।

प्रयागराज / नैनी,,गुरुद्वारा संगत में "गुरुमुखी"की क्लास हुई प्रारंभ,लोग सीख सकते है गुरुमुखी भाषा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

नैनी गुरुद्वारा संगत मे "गुरुमुखी" की क्लास आरंभ ,,,,,,

लोग सीख सकते हैं गुरुमुखी भाषा ,,,,,,,

Published from Blogger Prime Android App

नैनी प्रयागराज /नैनी गुरुद्वारा संगत में विशेष समर कैंप का आयोजन रविवार को गुरु चरणों में अरदास से आरंभ हुई जिसमें हर आयु वर्ग व सभी भाई, बहनों के लिए गुरुमुखी सीखने हेतु विशेष कैंप गुरुद्वारा परिसर में चल रहा है जिसमें सर्वधर्म समुदाय के व्यक्ति गुरुमुखी भाषा का ज्ञान प्राप्त कर सकते है।

Published from Blogger Prime Android App

सरदार पतविंदर सिंह ने सर्वधर्म से अपील करते हुए कहा है कि, गुरुमुखी भाषा का ज्ञान प्राप्त कर,गहराई से सिख इतिहास को नजदीक से पढ़ा और समझा एवं परिचित हुआ जा सकता है।

Published from Blogger Prime Android App

सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि यह समर कैंप 21 मई से 21 जून तक चलेगा सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे तक कक्षाएं चलेंगी। तत्पश्चात गुरु का प्रसाद वितरित होगा।

Published from Blogger Prime Android App

इस अवसर पर ज्ञानी जसपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, परमिंदर सिंह बंटी, दविंदर अरोड़ा, सतनाम सिंह सहित सैकड़ों लोग,उपस्थित थे। 

Published from Blogger Prime Android App

सरदार पतविंदर सिंह ने समर कैंप मे उपस्थित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।