Headlines
Loading...
यूपी,निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव : नगर निगम का पहला नतीजा आया सामने, झांसी और अयोध्या की मेयर सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत की दर्ज,,,।

यूपी,निकाय चुनाव रिजल्ट लाइव : नगर निगम का पहला नतीजा आया सामने, झांसी और अयोध्या की मेयर सीट से बीजेपी प्रत्याशी ने जीत की दर्ज,,,।

Published from Blogger Prime Android App

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के लिए मतदान हुए मतदान की गिनती 8 बजे से शुरू हो गई है । इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ सपा, बसपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों की भी साख दांव पर लगी हुई है। उत्तर प्रदेश में मेयर की 17 सीटें, नगर पालिका अध्यक्ष की 544 सीट जबिक नगर पंचायत की 199 सीटों पर नतीजे आने लगे हैं।

Published from Blogger Prime Android App

LIVE UPDATES:-

* झांसी की मेयर सीट पर जीती BJP,,,,,,,।

नगर निगम का पहला नतीजा आया सामने, झांसी की मेयर सीट से बीजेपी ने जीत की दर्ज,,।

*अयोध्या की मेयर सीट पर बीजेपी की जीत*

नगर निगम का दूसरा नतीजा आया सामने, अयोध्या की मेयर सीट बीजेपी ने जीता,,,।

यूपी निकाय चुनाव के रुझान आने हुए शुरू

- UP निकाय चुनाव 2023: 14 सीटों पर बीजेपी आगे, 1 पर बसपा को बढ़त

- कौन बनेगा नगर पालिका अध्यक्ष ? शुरुआती रुझान में फिर उलटफेर

- यूपी निकाय चुनाव में बाजी किसके हाथ?

कानपुर में बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पाण्डे ने बनाई बढ़त, कांंग्रेस प्रत्याशी तीसरे नम्बर पर,,,

सपा के गढ़ में बीजेपी की बड़ी सेंधमारी, मैनपुरी में बीजेपी प्रत्याशी ने बनाई बढ़त।

निकाय चुनाव का पहला नतीजा आया सामने, अगरा के वार्ड-1 से बीएसपी प्रत्याशी ने जीत की दर्जरुझानों में 17 सीटों पर बीजेपी आगे, सपा बसपा को छोड़ा पीछे।

प्रयागराज में पोस्टल बैलेट के चौथे राउंड में BJP आगे, मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी 2063 वोटों से आगे चल रहे हैं।

बहराइच में बीजेपी आगे चल रही है।

सहारनपुर में बहुजन समाज पार्टी आगे चल रही है।

पहले रुझान में गोरखपुर की मेयर सीट पर बीजेपी आगे,,,।

कानपुर में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी प्रमिला पांडे ने परमट मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने कहा जीत मोदी और योगी की होगी।

निकाय चुनाव की शुरुआती रुझान में वाराणसी की मेयर सीट पर भाजपा आगे,,,,,,,

यूपी निकाय चुनाव रिजल्ट LIVE

पार्टी मेयर नगर पालिका अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष

BJP 16 49 103

SP 0 34 89

BSP 01 18 23

कांग्रेस 0 09 11

अन्य 0 08 10

कुल सीटें 17  

झांसी और अयोध्या में दो मेयर प्रत्याशी भाजपा की जीत,,,,,,,।

दोपहर 2:00 बजे रिजल्ट आना हो सकता शुरू स्थिति होगी स्पष्ट,,,,,,,


- यूपी निकाय चुनाव में बाजी किसके हाथ?