यूपी न्यूज
सीएम योगी आदित्यनाथ : यूपी में बंद होंगे अवैध टैक्सी स्टैंड, ई- रिक्शा चालकों के लिए बना ये नियम,,,।
उत्तर प्रदेश: यूपी में गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्य नाथ ने कड़े निर्देश जारी किए है। छोटे और बड़े शहरों में बढती ई-रिक्शों की समस्या को देखते सरकार ने कड़े निर्देश दिए हैं।
अवैध टैक्सी स्टैंड बंद करने के निर्देश ,,,,,,,
प्रदेश में संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर सरकार के सख्त तेवर देखने को मिले हैं। योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर अवैध स्टैंड को लेकर निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने इस तरीके के अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड और रिक्शा स्टैंड को तत्काल रूप से बंद करने के सभी डीएम को निर्देश दिए हैं।
स्टैंड दे रहे अवैध वसूली को बढ़ावा ,,,,,,,
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के किसी भी जनपद में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड और रिक्शा स्टैंड नहीं चलने चाहिए। ऐसे सभी स्टैंड अवैध वसूली को बढ़ावा देते हैं। यह अवैध वसूली समाज विरोधी कार्यों में उपयोग होती है।
मुख्यमंत्री ने दिए ठेकेदारों को निर्देश ,,,,,,,
उत्तर प्रदेश की सड़कों पर अवैध ई-रिक्शा और बस स्टैंड जाम का बड़ा कारण बन रहे हैं। ऐसे में आम जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए सीएम ऑफिस की ओर से अधिकारीयों को निर्देश जारी किए गए है। इसके साथ साथ ठेकेदारों को टैक्सी स्टैंड और ई-रिक्शा स्टैंड के लिए अलग से स्थान देने के लिए कहा है।
ई-रिक्शा का रूट तय करे ,,,,,,,
प्रदेश की सडको पर भारी तादात में चल रहे ई-रिक्शा की समस्या को लेकर सरकार ने ई-रिक्शा के लिए अलग से रूट तय करने के कि बात अधिकारियो को कही है। बिना रूट तय हुए ही प्रदेश कि सड़कों पर ई रिक्शा दौड़ रहे हैं,लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।