Headlines
Loading...
भदोही : धू-धू कर जल गया दो करोड़ का सामान, कालीन कंपनी के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग,,,।

भदोही : धू-धू कर जल गया दो करोड़ का सामान, कालीन कंपनी के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (भदोही, ब्यूरो)।भदोही जिले के औराई में हाईवे से सटे एक कालीन कंपनी में मंगलवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग के कारण गोदाम में रखी कालीनों के साथ ही कच्चे माल जलकर राख हो गए। भदोही के अलावा तीन जिलों से पहुंचे अग्निशमन वाहनों से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से दो करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। 

Published from Blogger Prime Android App

औराई में वाराणसी-प्रयागराज हाइवे से सटे औराई स्थित वाराणसी कारपेट कालीन कंपनी में मंगलवार की दोपहर कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे। इस बीच कंपनी के गोदाम से तेज धुंआ उठने लगा। कर्मचारी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी अपनी जान बचाकर बाहर निकल आए। और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी आग बुझाने में जुट गई। दूसरी तरफ सर्किल सीओ डॉ. उमेश्वर प्रभात व कोतवाल एनपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

आग के विकराल रूप को देखते हुए वाराणसी, प्रयागराज और मिर्जापुर जिले से अग्निशमन की गाड़ियां बुला ली गईं। घंटों की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। 

कालीन कंपनी के संचालक पीयूष कोठारी ने बताया कि, कंपनी के गोदाम में तैयार कालीनों के अलावा कच्चा माल भी रखे गए थे। गोदाम में ऑर्डर के माल तैयार होकर रखे हुए थे। आग के कारण सब जलकर राख हो गया। पियूष कोठारी ने बताया कि गोदाम में दो करोड़ से अधिक का माल जलने की संभावना है। नुकसान का सही आकलन पूरी तरह से आग बुझने के बाद ही लग सकेगा।

महीने भर में यह तीसरी बड़ी आग लगने की घटना,,,,,,,

भदोही जिले में अगलगी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। एक महीने के भीतर तीसरी बड़ी घटना अग्निशमन विभाग की तैयारियों और कार्यों पर बड़े सवाल खड़ा करती है। बीते महीने में 13 अप्रैल को गोपीगंज के बर्तन कारोबारी के यहां भीषण आग लग गई। जिसमें व्यापारी का परिवार बाल-बाल बच गया था। आग लगने से 22 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ था।

इसी तरह बीते सात मई को माधोसिंह जयरामपुर में भी एक कालीन कारखाने में आग लग गई थी। शार्ट सर्किट से लगी आग में भी लाखों का नुकसान हुआ था। अब औराई में हुई अगलगी की घटना अग्निशमन विभाग की ओर से लगातार चलाये जा रहे अभियान के दावों की पोल खोल रही है।

जनरेटर व बिजली के बीच पैनल में हुआ शार्ट सर्किटअगलगी की घटना के बाद मौके पर जांच पड़ताल करने पहुंचे जिला अग्नि शमन अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि कालीन कंपनी में आग से बचाव के तमाम व्यवस्थाएं मौजूद थीं, लेकिन कंपनी में गोदाम के पास बिजली व जनरेटर के बीच लगे पैनल में शार्ट सर्किट हुआ। 

जिससे वहां काम कर रहे लोग आग लगने का अंदाजा नहीं लगाया पाए। पैनल के बीच अगर आग नहीं लगा होता था। संभव था कि समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता था।