Headlines
Loading...
वाराणसी : मिर्जा मुराद थाने का छात्र-छात्राओं ने किया  भ्रमण, पुलीसिया कार्यप्रणाली का लिया जायजा,,,।

वाराणसी : मिर्जा मुराद थाने का छात्र-छात्राओं ने किया भ्रमण, पुलीसिया कार्यप्रणाली का लिया जायजा,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।कछवांरोड, (मिर्जामुराद)। करधना गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल में पढ़ने वाले 30 छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मिर्जामुराद थाना का भ्रमण कर पुलिस के कार्यों के बाबत जानकारी ली। 

Published from Blogger Prime Android App

इस दौरान कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्या ने एसपीसी के बच्चों को मिशन शक्ति के तहत बने महिला हेल्प डेस्क, कक्ष, कार्यालय, सीसीटीएनएस, हवालात आदि का अवलोकन करा बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया।

कार्यवाहक थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस आपके सम्मान व सेवा के लिए संकल्पित है।साइबर ठगी के प्रति सजग रहें।

वही छात्र-छात्राओं ने पुलिस से धाराओं के बारे में पूछा जिसपर एसआई बलराम पाठक व दिवान दिनेश यादव ने कई धाराओं के बारे में बताते हुए 1090 व 112 नंबर की जानकारी बच्चों को एक-एक कर दिए। 

थाना का भ्रमण कर पुलिस को नजदीक से जानने के बाद छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित रहे। इस अवसर पर एसआई अतुल कुमार त्रिपाठी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार, एसपीसी नोडल संतोष कुमार कुशल, अंचला परमार, पूजा वर्मा, विपिन कुमार, अभिषेक त्रिपाठी 'सुमित' रहे।