Headlines
Loading...
वाराणसी :: नवनिर्वाचित महापौर व भाजपा पार्षदों ने सम्मान समारोह के बाद देखी 'द केरल स्टोरी,,,।

वाराणसी :: नवनिर्वाचित महापौर व भाजपा पार्षदों ने सम्मान समारोह के बाद देखी 'द केरल स्टोरी,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।नवनिर्वाचित महापौर अशोक तिवारी और भाजपा पार्षदों का सोमवार को गुलाबबाग सिगरा स्थित पार्टी महानगर कार्यालय में सम्मान हुआ। इसके बाद महापौर ने पार्षदों औरपार्टीपदाधिकारियों के साथ सिगरा स्थित आईपी मॉल में 'द केरल स्टोरी फिल्म देखी।

Published from Blogger Prime Android App

सम्मान समारोह में क्षेत्रीयअध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि काशी की जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास सभी जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। हम सभी के लिए यह गौरव का विषय है कि जनता ने बहुमत दिया है।

राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि यह मोदी और योगी सरकार के कार्यों की जीत है। राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने कहा कि यह भाजपा के उन कार्यकर्ताओं की जीत है, जो निःस्वार्थ भाव से समाज में दिन रात काम करते हैं। महापौर अशोक तिवारी ने जीत के लिए काशी की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही, विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दीं।

महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि अब विकास कार्यों में और तेजी आएगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधायक त्रिभुवन राम, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया और सुशील त्रिपाठी, नवरतन राठी, जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर, आत्माविशेश्वर,आलोकश्रीवास्तवअभिषेक मिश्रा, डॉ गीता शास्त्री, साधना वेदांती, इंजीनियरअशोक यादव, मधुकर चित्रांश, एडवोकेट अशोक कुमार, सुभम गुप्ता, किशोर सेठ, शैलेंद्र मिश्रा सोनू आदि मौजूद थे।