यूपी न्यूज
कमालगंज : सीएमओ के आकस्मिक निरीक्षण में अस्पताल के गैरहाजिर मिले तीन डॉक्टर,, प्राइवेट अस्पतालों और लैब की भी हुई जांच,,,।
एजेंसी डेस्क : (कानपुर, ब्यूरो)। फर्रुखाबाद,सीएमओ ने शनिवार को सुबह कमालगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इसमें उन्हें तीन डॉक्टर गैरहाजिर मिले । इस पर इनसे जबाब तलब किया गया है।
सीएमओ के औचक निरीक्षण से अस्पताल में अचानक से एक अच्छी खासी खलबली मची रही नगर में एक प्राइवैट अस्पताल को लेकर भी सीएमओ ने जानकारी की तो ऐसे में नगर क्षेत्र में कई लैब बंद कर संचालक खिसक गये।
सुबह को सीएमओ एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे। दो दिन पहले जो महिला की मौत हुयी थी उसको लेकर जानकारी की। निजी अस्पताल के पास चल रही एक लैब को लेकर भी पता किया रजिस्ट्रेशन को लेकर जानकारी की।
सीएमओ ने बताया कि अगर रजिस्ट्रेशन नही मिलेगा तो लैब को सीज किया जायेगा,सीएमओ को निजी अस्पताल में कर्मचारी और डॉक्टर भी नहीं मिले। इसके बाद सीएमओ यहां से पड़ताल कर लौट आये।
सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां तीन डॉक्टर गैरहाजिर मिले। इस पर इनसे जवाब मांगा गया है। गर्भवती महिलाओं को खाने को लेकर जो दिक्कत है, उस पर उन्होंने व्यवस्था सुधारने केनिर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ को बताया गया कि यहां पर शुगर की दवाई नही मिलती है। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और कहा कि मरीजों के प्रति अपनी जानकारी और दवा की वितरण व्यवस्था को ठीक रखें। वरना दोबारा शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।