यूपी न्यूज
लखनऊ :: बिजली चोरी रोकने के लिए अब रात में भी पड़ेंगे छापे, पावर कॉर्पोरेशन ने कर ली पूरी तैयारी ,,,।
एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)।लखनऊ, गर्मियों में बढ़ी बिजली की खपत को देखते हुए पावर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष एमदेवराज ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
पवार कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष ने इसके लिए दिशा निर्देश दिए हैं कि गर्मियों में बिजली उपभोक्ता ओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसको लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि, उपभोक्ता ओं के फोन हर हाल में उठाएं। गर्मी की तपिश बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ रही है।
निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से प्रदेश भर में बिजली आपूर्ति की जाए.वहीं, बिजली चोरी रोकने के लिए रात में भी छापे मारे जाएंगे। कटिया मार और बाईपास करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी कराने में जो भी कर्मचारी या अधिकारी भी लिप्त पाए जाएंगे उनके विरुद्ध विभागीय,कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में पावर कॉर्पोरेशन अध्यक्ष एम देवराज ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने हिदायत दी गई है कि, उपभोक्ताओं के फोन जरूर उठाएं और लोकल फाल्ट तत्काल ठीक करें।
फोन न उठाए जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। लखनऊ की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए चौबीस घंटे मोबाइल गैंग फील्ड में तैनात रहेंगे।