Headlines
Loading...
वाराणसी : अग्निवीर मामले में राहुल राज को अग्रिम जमानत, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दी बड़ी बात, बोले...

वाराणसी : अग्निवीर मामले में राहुल राज को अग्रिम जमानत, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह दी बड़ी बात, बोले...


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।अग्निवीर मामले में राहुल राज को अग्रिम जमानत मिल गई है। राहुल राज को अग्निवीर योजना के खिलाफ हिंसात्मक प्रदर्शन के लिए मुख्य अभियुक्त बनाया गया था। अग्रिम जमानत मिलने के बाद राहुल राज ने वाराणसी के आंबेडकर चौराहे पर प्रेसवार्ता की।

Published from Blogger Prime Android App

प्रेस वार्ता में राहुल राज ने कहा- मुझे हिंसात्मक प्रदर्शन के लिए फर्जी तरीके से अभियुक्त बनाया गया था जिसमें मुझे आज अग्रिम जमानत मिली है। 

मैं आज अपने घर जा रहा हूं। एक साल से प्रदेश से बाहर था। राहुल ने आगे कहा कि- हम संवैधानिक तरीके से लोकहित में काम करेंगे। और पत्रकारों के पूछने पर कि आगे की रणनीति आपके क्या होगी तो राहुल राज ने कहा, नो कमेंट्स,,,,,,,।