यूपी न्यूज
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू मंत्री रविंद्र जायसवाल ने डाले वोट, गाजीपुर पूर्व विधायक ने भी मतदान किया,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। वाराणसी मंडल (वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर) में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।

गाजीपुर में मुहम्मदाबाद के पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने मतदान किया। बता दें कि गाजीपुर में सुबह झमाझम बारिश के बीच मतदान शुरू हुआ। करीब साढ़े आठ बजे तक बारिश होती रही। मौसम काफी सुहावना हो गया है।

वाराणसी के सिगरा महमूरगंज में बूथ संख्या 52 और बूथ संख्या 54 की ईवीएम मशीन पिछले 1 घंटे से खराब थी, जो अब ठीक कर ली गई है। वहीं खोजवा में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन भी मतदान करने पहुंचे।

स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में आज खोजवा मतदान केंद्र पर परिवार के सदस्यों सहित मतदान किया।

(मंत्री रविंद्र जायसवाल परिवार सहित मतदान के बाद),,,,,,,।
युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,,,,,,,
चंदौली में मतदान के लिए युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पीडीडीयू नगर पालिका इंटर कॉलेज में पिंक बूथ पर महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली।
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान पर चंदौली से एक दिल को छूने वाली तस्वीर सामने आई है। चंदौली में दिव्यांग लड़की किरण कुमारी अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ तक पहुंची और वोट डाला। ये तस्वीर वाकई में प्रभावित करने वाली है।

वहीं युवा भी मतदान के बाद सेल्फी लेते नजर आए। आलोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदौली में डीएम निखिल टीका राम फुंडे और एसपी अंकुर अग्रवाल ने मतदाताओं से जानकारी ली।
