Headlines
Loading...
यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू  मंत्री रविंद्र जायसवाल ने डाले वोट, गाजीपुर पूर्व विधायक ने भी मतदान किया,,,।

यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू मंत्री रविंद्र जायसवाल ने डाले वोट, गाजीपुर पूर्व विधायक ने भी मतदान किया,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। वाराणसी मंडल (वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर) में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है।

Published from Blogger Prime Android App

गाजीपुर में मुहम्मदाबाद के पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी ने मतदान किया। बता दें कि गाजीपुर में सुबह झमाझम बारिश के बीच मतदान शुरू हुआ। करीब साढ़े आठ बजे तक बारिश होती रही। मौसम काफी सुहावना हो गया है।

Published from Blogger Prime Android App

वाराणसी के सिगरा महमूरगंज में बूथ संख्या 52 और बूथ संख्या 54 की ईवीएम मशीन पिछले 1 घंटे से खराब थी, जो अब ठीक कर ली गई है। वहीं खोजवा में शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन भी मतदान करने पहुंचे।

Published from Blogger Prime Android App

स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में आज खोजवा मतदान केंद्र पर परिवार के सदस्यों सहित मतदान किया।

Published from Blogger Prime Android App

(मंत्री रविंद्र जायसवाल परिवार सहित मतदान के बाद),,,,,,,।

युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,,,,,,,

चंदौली में मतदान के लिए युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। पीडीडीयू नगर पालिका इंटर कॉलेज में पिंक बूथ पर महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली। 

नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान पर चंदौली से एक दिल को छूने वाली तस्वीर सामने आई है। चंदौली में दिव्यांग लड़की किरण कुमारी अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ तक पहुंची और वोट डाला। ये तस्वीर वाकई में प्रभावित करने वाली है।

Published from Blogger Prime Android App

वहीं युवा भी मतदान के बाद सेल्फी लेते नजर आए। आलोक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदौली में डीएम निखिल टीका राम फुंडे और एसपी अंकुर अग्रवाल ने मतदाताओं से जानकारी ली।

Published from Blogger Prime Android App

जौनपुर में मतदान के लिए लगी लंबी लाइन,,,,,,,

जौनपुर के मडियाहू में सुबह से ही मतदान को लेकर जागरूकता का असर दिखा। बारिश के बाद खुशनुमा मौसम होने के कारण सुबह 8 बजते मतदाताओं की लम्बी कतार लग गई। युवा मतदाताओं में एक अलग ही उत्साह नजर आया। समाचार लिखे जाने तक वोट डालने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है।