यूपी न्यूज
वाराणसी : अग्रसेन कॉलेज में शुरू होगा ई-टैक्सेशन डिप्लोमा कोर्स,,,।
एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।अग्रसेन पीजी कॉलेज में जल्द ही ई-टैक्सेशन डिप्लोमा कोर्स शुरू होगा। लंबे समय बाद बुधवार को हुई विद्वत परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में गृह विज्ञान को लेकर चल रहे विवाद पर भी विराम लगा दिया गया।विषय की रुकी परीक्षाएं अब कराई जाएंगी।
कॉलेज के परमानंदपुर परिसर में विद्वत परिषद की बैठक की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो. मिथिलेश सिंह ने की। इसमें प्रो. एएन राय पूर्व कुलपति मिजोरम विवि (शिलांग), प्रो. रमाशंकर त्रिपाठी पूर्व आचार्य काशी विद्यापीठ, प्रो. आम्रपाली त्रिवेदी वसंत कन्या महाविद्यालय (राजघाट), डॉ दीनानाथ सिंह, प्रो. पीएन सिंह, शासी निकाय द्वारा नामित सदस्य प्रो. कविता शाह, प्रो. उदयन मिश्रा, अरविंद सिकरिया सहित सभी विभागाध्यक्ष रहे।
परिषद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत परास्नातक स्तर पर अध्ययन परिषद से अनुमोदित पाठ्यक्रमों को स्वीकृति दे दी। गृह विज्ञान में मौजूदा सत्र की छात्राओं को परीक्षा देने की अनुमति दी गई। तय हुआ कि अंकपत्र पर एमए इन होम साइंस अंकित होगा। भविष्य में विश्वविद्यालय या शासन द्वारा स्पष्ट दिशानिर्देश पर विशेषीकृत शाखाओं के अंतर्गत अध्ययन अध्यापन होगा। परिषद की सचिव डॉ. आकृति मिश्रा ने सदस्यों को धन्यवाद दिया।