Headlines
Loading...
जेल में कैद आरोपित को मंडप लेकर पहुंची पुलिस,रात भर जागकर पूरी कराई उसकी शादी,और फिर,,,।

जेल में कैद आरोपित को मंडप लेकर पहुंची पुलिस,रात भर जागकर पूरी कराई उसकी शादी,और फिर,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (सतना, ब्यूरो)।मध्य प्रदेश सतना जिले से एक अजब गजब खबर सामने आ रही है,,, शराब तस्करी के आरोप में जेल में बंद एक युवक को पुलिस ने उसके आवेदन पत्र पर उसे लेकर सीधे उसके ससुराल पहुंची जहां वैवाहिक कार्यक्रम में युवक का विवाह कराया गया।विवाह पूरा होने के बाद पुनः पुलिस अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

बताया जा है कि, विक्रम चौधरी को शराब तस्करी के मामले में कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। उसकी शादी पहले से तय थी इसलिए उसने कोर्ट से गुहार लगाई,और कोर्ट ने आवेदन स्वीकार कर लिया। 

अजीबो गरीब शादी और विदाई,,

इसके बाद कोर्ट के आदेश पर गत मंगलवार को पुलिस के साये में बारात निकली। पुलिसकर्मी बाराती बने। रातभर शादी की रस्में निभाने के बाद सुबह विदाई हुई। दुल्हन ससुराल और दूल्हा जेल के लिए रवाना हो गया।

Published from Blogger Prime Android App

शादी से दो दिन पहले किया गिरफ्तार ,,,,,,,

पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में 14 मई को विक्रम चौधरी उम्र 22 वर्ष और उसके पिता ददन चौधरी निवासी घूरडांग को गिरफ्तार किया गया था। जेल जाने के कारण शादी में अचड़न आ गई थी। ऐसे में दूल्हे ने कोर्ट में आवेदन दिया। 

उसने बताया कि मेरा रिश्ता मैहर के करवा गांव में तय हुआ है। शादी की तारीख16 मई है लेकिन इससे पहले ही 14 मई को कोलगवां पुलिस ने मुझे और मेरे पिता को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। हमें जेल भेज दिया गया। 

दोनों पक्षों की तरफ से शादी की पूरी तैयारी हो चुकी है। कार्ड भी बांटे जा चुके हैं, ऐसे में शादी कैंसिल करना मुश्किल है। इस कारण शादी के लिए अनुमति दी जाए।

शादी के बाद वापस पुलिस ने पहुंचाया जेल ,,,,,,,

बुधवार 17मईसुबह शादी के बाद दुल्हन विदा होकर ससुराल चली गई, जबकि दूल्हे को लेकर पुलिस वापस जेल रवाना हो गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपित विक्रम ने वकील के जरिए अदालत में आवेदन पेश कर 16 मई को शादी समारोह की जान कारी दी और जमानत पर रिहाई की गुजारिश की। 

अदालत ने उसे जमानत तो नहीं दी, लेकिन उसे शादी के लिए पुलिस सुरक्षा में ले जाने और फिर दोबारा जेल भेजने का आदेश दे दिया। इस पर शादी के बाद पुलिस उसे बुधवार सुबह 7 बजे जेल ले गई। शादी में शामिल होने के लिए दूल्हे के साथ आठ पुलिसकर्मी भी साथ आए थे।