Headlines
Loading...
वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी को अपने वार्ड में ही नहीं जीता सके,राज्यमंत्री दया शंकर दयालु,,,।

वाराणसी में भाजपा प्रत्याशी को अपने वार्ड में ही नहीं जीता सके,राज्यमंत्री दया शंकर दयालु,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी नगर निगम के चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली, लेकिन प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु के वार्ड 66 मध्यमेश्वर में हार से किरकिरी हुई।इस वार्ड से समाज वादी पार्टी के सभासद पद के प्रत्याशी को जीत मिली है।

Published from Blogger Prime Android App

चाय-पान की अड़ियों पर चर्चा हुई और कहा गया कि पूरा दमखम लगाने के बाद भी मंत्री अपने वार्ड में पार्टी प्रत्याशी को नहीं जिता पाए। 

वार्ड नंबर-66 मध्यमेश्वर से अशोक सैनी उर्फ संतोष को पार्षद पद का प्रत्याशी बनाया गया। कहा गया कि अशोक को प्रत्याशी बनवाने में मंत्री दयालु की बड़ी भूमिका रही है। 

मंत्री ने इसे प्रतिष्ठा का विषय बनाया और गली-गली घूमकर प्रचार भी किया। मतदान के दिन वह ज्यादातर समय मैदागिन चौराहे पर ही मौजूद दिखे। इस वार्ड से वर्ष 2017 में सपा के भइया लाल यादव पार्षद चुने गए थे।

भइया लाल यादव ने इस बार भी दमखम दिखाया और 1508 मत पाकर विजयी घोषित हुए। वहीं, भाजपा प्रत्याशी अशोक सैनी को 1354 मत के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। मंत्री दयालु के वार्ड से भाजपाप्रत्याशी की हार सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में रही और लोग तरह-तरह की टिप्पणी करते रहे। 

पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में कांग्रेस की हालत बेहद पतली, जमानत तक नहीं बचा सके 86 में से 65 प्रत्याशी,,,,,,,।

विधायक डॉ नीलकंठ की पसंद के प्रत्याशी को भी मिली हार,,,,,,,

शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने काशी के कोतवाल के नाम से विख्यात कालभैरव वार्ड से अपनी पसंद के प्रत्याशी कृष्ण कुमार गुजराती को भाजपा का टिकट दिलवाया था। इसके चलते भाजपा से बागी होकर निर्दल प्रत्याशी के तौर पर संजय कुमार गुजराती ने वार्ड नंबर-97 कालभैरव वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ा।

संजय कुमार गुजराती 2126 मत के साथ विजयी घोषित किए गए। वहीं, भाजपा प्रत्याशी कृष्ण दास गुजराती 1538 मत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इसे लेकर कालभैरव वार्ड के ही लोगों का कहना था कि यदि यह गलती न हुई होती तो यहां से भी भाजपा प्रत्याशी की ही जीत होती।

बागी उम्मीदवारों पर भी जनता ने जताया भरोसा,,,,,,,

वाराणसी नगर निगम चुनाव में बागी उम्मीदवारों ने भी कई वार्डों में पार्टियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। जनता ने भी बागियों पर अपना भरोसा जताया औरउनके सिर पर जीत का ताज पहनाया। भाजपा और कांग्रेस को कईवार्डों में बागियों का विरोध झेलनापड़ा 

भाजपा के दो बागियों ने तो कांग्रेस के एक बागी उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज की है। नगर निगम की स्थिति को देखें तो सपा, कांग्रेस और बसपा से अधिक निर्दल उम्मीदवारों की संख्या है।

सदन में 15 निर्दलीय उम्मीदवार इस बार पहुंचे हैं। कालभैरव वार्ड से भाजपा के बागी संजय गुजराती विश्वंभरी और नगवां से माधुरी सिंह ने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव में जीत दर्ज की है। माधुरी सिंह के पति रविंद्र सिंह भाजपा के पार्षद थे। 

वहीं कांग्रेस के बागी पार्षद तुफैल अंसारी की पत्नी ताज्बर बीबी ने भी बतौर निर्दल प्रत्याशी जीत दर्ज की है। बागी प्रत्याशियों ने अपना टिकट कटने से नाराज होकर निर्दल प्रत्याशी के तौर पर नगर निगम चुनाव में अपनी दावेदारी पेश की। जनता ने भी प्रत्याशियों पर अपना भरोसा जताया और उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद भी दिया।