Headlines
Loading...
"खबर का असर" : अवैध वाहन स्टैंड, वसूली और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आज से, प्रमुख सचिव गृह ने दिए कड़े निर्देश,,,।

"खबर का असर" : अवैध वाहन स्टैंड, वसूली और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आज से, प्रमुख सचिव गृह ने दिए कड़े निर्देश,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।अवैध बस, टैक्सी,ऑटो,ईरिक्शा स्टैंडो के सोशल मीडिया पर जोर शोर से वायरल होने के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बृहस्पतिवार से प्रदेश में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड, अवैध वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली वह अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलेगा।

Published from Blogger Prime Android App

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस बाबत सभी मंडलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारी व सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। 

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा है कि यह विशेष अभियान 31 मई 2023 तक चलाया जाएगा। खास तौर से सड़क राजमार्गों पर हर प्रकार की अवैध वसूली रोकने के लिए सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है। 

और कहा है कि सभी जिलों में जिला प्रशासन, नगर निकाय, पीडब्लूडी, अन्य संबंधित विभागों तथा परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीमें गठित करें। 

खास तौर पर अवैध स्टैंड चलाने वाले ठेकेदारों पर एक्शन हो। वैकल्पिक स्थल व वेंडिग जोन के स्थान निर्धारित कराकर ही अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए। 

वैकल्पिक स्थानों के चिन्हीकरण के पश्चात ठेले, रेहड़ी आदि वहां लगवाएं। वाहनों के अवैध स्टैंड संचालन करने वालों को सड़क परिवहन माफिया के रूप में चिन्हित करें, और उन पर कड़ी कार्रवाई करें। वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर आकस्मिक चेंकिग भी की जाए।