Headlines
Loading...
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़ा मंगल पर बजरंगबली की जय जयकार, हुए जगह जगह भंडारे का आयोजन,,,।

ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़ा मंगल पर बजरंगबली की जय जयकार, हुए जगह जगह भंडारे का आयोजन,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (प्रयागराज,ब्यूरो)।ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को हनुमान मंदिरों में बजरंगबली की जय-जयकार रही। भोर से पट खुलते ही भक्तों ने श्रद्धा, उल्लास से दर्शन-पूजन कर आशीष प्राप्त किया। मंदिरों को आकर्षक झालरों, रंगीन गुब्बारों और फूलों से सजाया गया। मंदिर में भक्तों ने सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। 

Published from Blogger Prime Android App

सिविल लाइंस स्थित हनुमत निकेतन, बड़े हनुमान मंदिर, राजापुर हनुमान मंदिर, रामबाग हनुमान मंदिर और संगम तट लेटे हनुमान मंदिर में भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। हनुमत निकेतन में पं. सच्च्चिदानंद मिश्र के सानिध्य में सुंदरकांड का पाठ किया गया।

Published from Blogger Prime Android App

बड़े हनुमानन मंदिर में निशान चढ़ाने के लिए भक्तों की कतार लगी रही। बड़े हनुमान मंदिर में भोर से ही भक्त दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने लगे। मंदिरों की भव्य सजावट मन मोह रही थी। 

Published from Blogger Prime Android App

बाघंबरी मठ और और बड़े हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरि ने बजरंगबली का महा आरती पूजन किया। धूप अधिक होने के बावजूद भक्तों ने श्रद्धा, उल्लास से पूजन-अर्चन किया। 

Published from Blogger Prime Android App

बच्चों के साथ आईं महिलाएं छांव खोजती रहीं। इस मौके पर सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं की ओर से जगह जगह भंडारा आयोजित किया गया। 

प्रयागराज शहर के बैरहना, रामबाग, तेलियरगंज, प्रीतमनगर, सिविल लाइंस में हुए भंडारें में प्रसाद पाकर हजारों भक्त निहाल हो गए।