यूपी न्यूज
एक्सीडेंट : वाराणसी में बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी और पुत्र घायल,,,।
एजेंसी डेस्क :: (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी और पांच वर्षीय पुत्र की हालत गंभीर है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाबतपुर- जमालापुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
रोहनिया क्षेत्र के बैरवन निवासी धर्मेंद्र पटेल (37) भांजी की शादी में शामिल होने के बाद बाइक से बराई जा रहे थे। साथ में पत्नी सावित्री पांच वर्षीय पुत्र को गोद में लेकर बैठी थी। नथईपुर तिराहे पर एक डीजे वाहन को बचाने के चक्कर में अचानक से चालक ने ट्रक को बायें काटा। इस दौरान बाइक ट्रक की चपेट में आ गई।
टक्कर से बाइक सवार धर्मेंद्र, उसकी पत्नी और बच्चा सड़क पर गिरे। धर्मेंद्र का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पत्नी सावित्री और बेटे आयुष को गंभीर चोटें आईं,और ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए आनन-फानन घायल मां और बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटनास्थल पर पहुंचे धर्मेंद्र के परिजनों में कोहराम मचा रहा। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर की मांग को लेकर बाबतपुर-जमालापुर मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर रोहनिया विधायक सुनील पटेल भी मौके पर पहुंच गए।
परिजनों को सांत्वना देने के साथ आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को सख्त आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिए। मौके पर एसडीएम पिंडरा अंशिका दीक्षित, एसीपी अमित पांडेय, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मौजूद रहे।