यूपी न्यूज
मेरठ::अनिल दुजाना एनकाउंटर : मिट्टी में मिल गया एक और बड़ा माफिया, अनिल दुजाना एनकाउंटर में ढेर,,,।

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ,ब्यूरो)।माफिया अपराधी अनिल दुजाना एनकाउंटर :: कभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराध का पर्याय रहे कुख्यात और दुर्दांत गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपीएसटीएफ ने मेरठ में एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, दुजाना के खिलाफ कुल 64 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इनमें 18 हत्या के केस थे।

पहला मुकदमा गाजियाबाद में हुआ,,,,,,,
जानकारी के मुताबिक कुख्यात अनिल दुजाना के खिलाफ सबसे पहले मुकदमा गाजियाबाद के थाना कविनगर में वर्ष 2002 में दर्ज हुआ। यहां दुजाना ने हरवीर पहलवान की हत्या की थी। इसके बाद से अनिल दुजाना लगातार तीन हत्याओं के मुकदमे गाजियाबाद के मोदीनगर थाने में दर्ज हुए, जबकि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दुजाना के खिलाफ आखिरी मुकदमा वर्ष 2023 में गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाने में दर्ज हुआ था।

18 लोगों की हत्या की थी,,,,,,,
इन 21 वर्षों के आपराधिक इतिहास में अनिल दुजाना ने हत्या की कुल 18 वारदातों को अंजाम दिया। इसके अलावा हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, रंगदारी, धमकी, बलवा समेत कई संगीन अपराध किए।

पुलिस के मुताबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बड़े कारोबारियों से भी रंगदारी वसूली थी, जिसके मुकदमा दर्ज कराए गए थे। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दुजाना के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकदमे गौतमबुद्ध नगर में ही दर्ज हैं।



गवाह को धमकाने के लिए दर्ज हुए दो मुकदमे,,,,,,,
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 अप्रैल को अनिल दुजाना जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। इसके बाद जयचंद प्रधान हत्याकांड के,मुख्य गवाह और उनकी पत्नी संगीता को धमकाया था। पीड़िता ने जब पुलिस से मामले की शिकायत की तो दुजाना के खिलाफ 2 और मुकदमे दर्ज किए गए।
एसटीएफ चीफ का आया बयान,
