बिहार न्यूज
एक अनोखा वैज्ञानिक ईजाद : बचपन में गर्मी से हुआ परेशान तो जवानी में बना डाला पॉकेट एयर कंडीशनर! दावा-सेना के आएगा काम,,,।

जी हां, हम बात कर रहे हैं बेतिया के नौतन प्रखंड क्षेत्र स्थित एक छोटे से धुसवा के रहने वाले संजीत रंजन की, जिसने एक ऐसा डिवाइस बनाया जिससे सेना के जवानों को बर्फबारी में ठंड से बचाएगी, तो रेगिस्तान में गर्मी से जवानों को राहत मिलेगी, इतना ही नहीं बच्चे स्कूल बैग में पॉकेट एसी लेकर विद्यालय जा सकते हैं तो, आम लोग बाइक चलाते हुए भी गर्मी से निजात पा सकते हैं।

एमएससी पास संजीत को कुछ अलग करने का जुनून है। शायद यही वजह है कि संजीत ने इससे पहले मानव उर्जा से चलने वाला ट्रैक्टर बनाया और अब यह पॉकेट साइज एयर कंडीशनर।

संजीत ने बताया कि यह डिवाइस पावर बैंक के आकार है जिसमें एक एसी, हीटर,एक चार्जेबल बैट्री, एयरपंप, सर्किट लगा हुआ है जिसकी लानत महज 15 सौ रुपए है।

सबसे खास बात यह है कि दो साल में सिर्फ एक बार बैट्री बदलनी पड़ेगी। संजीत ने बताया कि एक बार चार्ज होने पर यह एसी 6 से 24 घंटे तक लगातार काम कर सकता है।

वहीं, संजीत के पिता रामकुमार शर्मा पेशे से कारपेंटर है जो अब तक अपने बेटे के जुनून में उसका हर कदम पर साथ देते हैं। उनको अपने बेटे की काबिलियत पर गर्व महसूस होता है।
