यूपी न्यूज
वाराणसी, हरहुआ :: ट्रक की चपेट में आने से चांदमारी निवासी दो लोग गंभीर रूप से घायल,,,।

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी बाबतपुर हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगो की सवारी बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक चालक बाइक को करीब 20 मीटर तक घसीटता ले गया। घटना के हादसे में चांदमारी निवासी रामबहादुर (44) और गोपीकृष्ण (46) गंभीर रूप से घायल हो गये।
