Headlines
Loading...
इस मुस्लिम नेता ने मंदिर पहुंचकर हनुमानजी के लिए किया इतना बड़ा ऐलान, बीजेपी पार्टी के उड़ेंगे होश,,,।

इस मुस्लिम नेता ने मंदिर पहुंचकर हनुमानजी के लिए किया इतना बड़ा ऐलान, बीजेपी पार्टी के उड़ेंगे होश,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (झारखंड ब्यूरो)।कांग्रेस पार्टी के एक मुस्लिम नेता ने हनुमानजी को लेकर बड़ी कसम खाई है, जिसके बारे में जानकर भाजपा पार्टी के होश उड़ जाएंगे। ये नेता झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन औरजामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डाक्टर इरफान अंसारी हैं। 

Published from Blogger Prime Android App

उन्होंने ऐलान किया है कि, राज्य के जामताड़ा में देश का सबसे बड़ा बजरंगबली मंदिर बनाएंगे। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत का श्रेय "बजरंगबली" और राहुल गांधी को दिया है।  इसके साथ उन्होंने दावा किया है कि, "बजरंगबली" की कृपा से 2024 में भाजपा की सफाया होगा। अंसारी ने यह भी कहा कि, भारत को भाजपा के पाप से छुटकारा मिलेगा।

बनाएंगे बजरंगबली का सबसे बड़ा मंदिर ,,,,,,,

कांग्रेस पार्टी के लिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बजरंगबली को खास बताते हुए इरफान ने ऐलान किया है कि वो जामताड़ा में देश का सबसे बड़ा "बजरंगबली" का मंदिर बनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें अपनी किडनी की क्यों ना बेचनी पड़े,लेकिन वो बजरंगबली का मंदिर बनाकर ही दम लेंगे। 

उन्होंने बोकारो जिला के सर्किट हाउस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के पाप का घड़ा भर गया था इसी वजह से "अली और बजरंगबली" ने कर्नाटक में भाजपा को बाहर का रास्ता दिख दिया।

कर्नाटक की जनता देवतुल्य,,,,,,,

विधायक इरफान अंसारी ने यह कहा कि कर्नाटक की देवतुल्य है जनता ने झूठ, फरेब और नफरत को नकार कर सच्चाई, ईमानदारी और भाईचारे को अपनाया है। राज्य के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने सारे नीच हथकंडे अपनाकर लोगों को तोड़ने का काम किया है। लेकिन समझदार जनता ने कांग्रेस को बहुमत देकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दिया है। 

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जात-पात की राजनीति कर लोगों को आपस में लड़ाती है लेकिन अब जनता को काफी चीजें समझ में आ चुकी हैं उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक का चुनाव इसका उदाहरण हैं। और आने वाले दिनों में पूरे देश के लोगों को भाजपा से मुक्ति मिल जाएगी। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रांगण में धर्म गुरु का भी आशीर्वाद लिया।

भाजपा ने बनाया था मुद्दा ,,,,,,,

गौरतलब है कि कांग्रेस ने जब अपने घोषणापत्र में बजरंग दल को बैन करने का ऐलान किया तो बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए बजरंगबली से जोड़ दिया। इस चुनाव में भाजपा ने बजरंगबली को बड़ा मुद्दा बना दिया था। 

इसको लेकर स्वयं पीएम मोदी ने एक रैली में कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से तो तकलीफ रही ही है, अब उसे जय बजरंगबली बोलने वाले भी बर्दाश्त नहीं। इसके बाद PM ने अपनी सभाओं में 'जय बजरंग बली' के नारे भी लगाए और लगवाये।