Headlines
Loading...
वाराणसी : रोडवेज बस की चपेट में आने से मोपेड सवार की मौत, एक घायल, लोगों ने ईंट पत्थरों से तोड़े बस के शीशे,,,।

वाराणसी : रोडवेज बस की चपेट में आने से मोपेड सवार की मौत, एक घायल, लोगों ने ईंट पत्थरों से तोड़े बस के शीशे,,,।


Published from Blogger Prime Android App

एजेंसी डेस्क : (वाराणसी,ब्यूरो)।वाराणसी में शुक्रवार की सुबह-सुबहदो सड़क हादसों सेकोहराम मच गया है। चोलापुर थाना क्षेत्र से भी एक एक्सीडेंट की खबर आ रही है। दानगंज चोलापुर थाना क्षेत्र के पूरेधूशाह में आज शुक्रवार की सुबह मोपेड सवार और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम कि बस से हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। 

Published from Blogger Prime Android App

घटना को लेकर युवाओं ने नियार बेला मार्ग को जाम कर दिया। करीब चार घंटे तक पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक होती रही। अजगरा चौकी के पुलिसकर्मियों के सामने गुस्साए लोगों ने रोडवेज के शीशे तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिए। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वाराणसी से आजमगढ़ को जाने वाली बसें तेज और बेतरतीब तरीके से जाती है जो अक्सर दुर्घटना का कारण बनती हैं। 

स्थानीय पुलिस वाहनों को रोकने के बजाय वसूली पर ध्यान देती है। घटना से नाराज लोगों ने चक्का जाम किया। खानपुर थाना क्षेत्र के बहुरा गाजीपुर के रहने वाले बंसराज मौर्या का सबसे छोटा पुत्र शिवराम मौर्या (20 वर्ष) अपने पड़ोसी कुलदीप मौर्या के साथ मोपेड से सुबह अजगरा में परचून की दुकान के लिए सामान खरीदने जा रहा था।

अजगरा चौकी से 500 मीटर पहले उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस तेजी से नियार होते हुए आजमगढ़ को जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन तेज था। एक महिला को बचाने में वाहन ने स्टेरिग काटा नियार की तरफ से अजगरा जा रहे मोपेड सवार दोनों युवक के सामने ऑटो आने से ओवरटेक करते समय आमने-सामने दोनों में जोरदार टक्कर हुई।

घटनास्थल पर ही शिवराम मौर्या की मौत हो गई। उसका साथी पन्ना मौर्या का पुत्र कुलदीप मौर्य घायल हो गया। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था दुर्घटना होने पर तत्काल स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को पकड़कर पिटाई करते हुए अजगरा पुलिस चौकी भेज दिया। घटना के एक घंटे बाद भी 500 मीटर पर मौजूद अजगरा चौकी के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये।

मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर चोलापुर थाने भेजा घटना स्थल पर जुटे सैकड़ों लोगों ने पुलिस पर जमकर भड़ास निकाली और परिवहन निगम की बस ईट पत्थर से क्षति ग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलने के 2 घंटे बाद थानाध्यक्ष चोलापुर पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। 

थाना अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी से स्थानीय लोगों ने कहा कि आजमगढ़ से आने जाने वाली बस तेजी से वाहन चलाते हैं। जिससे दुर्घटनाएं हो रही है। स्थानीय पुलिस केवल वसूली कर रही है। लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को घटना स्थल पर लाने की मांग कर रहे थे

पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार लोगों को समझाया। थानाध्यक्ष चोलापुर ने कहा कि प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और मुआवजे से संबंधित पत्र अधिकारियों को भेजा जाएगा। मृतक पांच भाई है पांचों में सबसे छोटा है मृतक की मां फुलवंती देवी का रो रो कर बुरा हाल था।

हेलमेट पहना होता तो नहीं होती मौत,,,,,,,

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोपेड और बस के बीच हुई टक्कर में मौत को लेकर लोगों ने कहा कि यदि युवक हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जिंदगी बच जाती, स्थानीय लोगों का कहना था कि मोपेड सवार और वाहन के बीच हुई टक्कर में सर वाहन से टकराने से उसकी मौत हुई। हेलमेट होता तो उसकी जान बच सकती थी।

अजगरा चौकी के सामने पुलिस का लगा बैरियर दुर्घटना का बनता है कारण,,,,,,,

दुर्घटना के बाद लोगों का गुस्सा अजगरा पुलिस चौकी पर लगाए गए बैरियर को लेकर फूटा। लोगों ने नाराजगी जाहिर की कि पुलिस अजगरा पुलिस चौकी के सामने बैरियर लगाकर अवैध वसूली करती है। जिससे वाहन किसी दिन दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं।