झारखंड न्यूज
अरे! तुम इतना बड़ा चाकू लेकर क्यों खड़े हो,, पूछते ही युवक ने कर दिया हमला, खून से सने हथियार संग घायल के पीछे दौड़ा,,,।
एजेंसी डेस्क : (झारखंड, ब्यूरो)।धनबाद जिले की स्टेशन से एक घटना सामने आ रही है,, अरे तुम चाकू लेकर क्यों खड़े हो,मार दोगे क्या, हटो सामने से जाने दो...। आसनसोल-वाराणसी मेमू से धनबाद स्टेशन पर उतरे यात्री का बस इतना कहना था कि, मनबढ़ू युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। गर्दन और पेट में चाकू लगने से खून से लथपथ यात्री किसी तरह भाग कर स्टेशन मास्टर के केबिन में घुस गया और अपनी जान बचाई।
घटना को लेकर स्टेशन में मची अफरा-तफरी,,,,,,,
हमलावर चाकू लेकर स्टेशन मास्टर के केबिन में घुसने लगा तो उसे रेल कर्मचारी और दूसरे यात्रियों ने पकड़ लिया। घटना को लेकर स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बाद में रेल पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। और घायल यात्री को एसएनएमएमसीएच भेजा गया।
क्या है पूरा मामला जाने,,,,,,,
धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर हर दिन की तरह सभी यात्री आसनसोल-वाराणसी मेमू के आने का इंतजार कर रहे थे। प्लेटफार्म पर यात्रियों की काफी भीड़ थी। ट्रेन के धनबाद स्टेशन पहुंचते ही उस पर सवार होने को लेकर धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
ट्रेन से उतरे एक यात्री ने सामने खड़े युवक के हाथ में चाकू देखा। वह सामने से हट नहीं रहा था। इस पर यात्री ने उसे टोक दिया।यात्री के टोकते ही युवक ने चाकू से वार करना शुरू किया।
उसने सिर्फ इतना कहा किस्टेशन पर इतनी भीड़भाड़ में हाथ में चाकू लेकर क्यों खड़े हो। सामने से हटो जाने दो। इतने में उस युवक ने चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। गले और पेट में चाकू से वार करने से यात्री बुरी तरह से घायल हो गया। अचानक हुई घटना से प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री जान बचाकर भागने लगे।
चाकू लेकर युवक घायल यात्री के पीछे दौड़ा,,,,,,,
हमलावर से बचने से घायल यात्री भाग कर स्टेशन मास्टर के केबिन में घुस गया। युवक चाकू लेकर उसके पीछे दौड़ा। इस बीच स्टेशन मास्टर केबिन के कर्मचारी और अन्य यात्रियों ने मिल कर उसे पकड़ लिया। और पुलिस को सूचना दी गई।
रेल पुलिस के आन ड्यूटी कर रहे अधिकारी पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। उसका चाकू भी जब्त कर लिया गया। घायल यात्री की प्राथमिक इलाज के बाद उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया। घायल यात्री और युवक की पहचान नहीं हो सकी है। रेल पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।