यूपी न्यूज
उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी, ज्यादातर जगहों पर बीजेपी आगे, सपा का दूसरा नंबर, प्रयागराज में महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी आगे,,,।
यूपी निकाय चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट ::::: उत्तर प्रदेश निकाय::: चुनाव के लिए मतगणना जारी है। 544 नगर पंचायत में 21 पर बीजेपी के चेयरमैन उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के 19 अध्यक्ष उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।
यूपी नगर निकाय में 544 नगर पंचायत के चुनाव में अभी 54 के चेयरमैन पद के रुझान आए हैं।
इसमें 21 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। वहीं, बीएसपी 4, समाजवादी पार्टी 19 और अन्य अध्यक्ष उम्मीदवार 10 सीट पर आगे चल रहे हैं।
यूपी निकाय चुनाव: उन्नांव में मतगणना स्थल पर मारपीट की घटना,,,,,,,
यूपी में निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है। उन्नांव में मतगणना स्थल पर मारपीट की घटना सामने आई है। काउंटिंग के दौरान बीएसपी और बीजेपी प्रत्याशियों में मारपीट हुई है। तहसील उन्नाव के नगर पालिका उन्नाव के टेबल नंबर 17 का मामला।
उपचुनाव के नतीजे: चुनाव आयोग के अनुसार, जालंधर लोकसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है।
यूपी निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, ये है ताजा अपडेट,,,,,,,
यूपी निकाय चुनाव के लिए मत गणना जारी है।शुरुआती रुझानों में झांसी में बीजेपी प्रत्याशी बिहारी लाल आर्ट, कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद कुमार से आगे चल रहे हैं। जबकि बिजनौर के नजीबाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद से पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती में निर्दलीय मौज्जम खान आगे चल रहे हैं।
यूपी निकाय चुनाव से ये है ताजा अपडेट,,,,,,,
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर सीट पर समाज वादी पार्टी के उम्मीदवार चेयरमैन पद पर आगे चल रहे हैं। बस्ती के बभनान नगर पंचायत में समाज वादी पार्टी के सईद अहमद आगे चल रहे हैं। वहीं हमीरपुर नगर पालिका मौदहा अध्यक्ष पद पर बीएसपी आगे है।
वहीं, प्रयागराज के नगर निगम में मेयर पद के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती जारी है। बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी आगे चल रहे हैं।
यूपी निकाय चुनाव के नतीजे: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मेयर पद पर बीएसपी उम्मीदवार आगे
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मेयर पद पर बीएसपी उम्मीदवार आगे चल रही हैं। वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ के मेयर पद पर बीजेपी आगे चल रही है।
यूपी निकाय चुनाव, लखनऊ से आया पहला रुझान, बीजेपी आगे,,,,,,,
यूपी निकाय चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है। बैलेट पेपर की गिनती हो रही है। लखनऊ नगर निगम से जुड़ा पहला रुझान सामने आ गया है। बैलेट पेपर की गिनती में बीजेपी प्रत्याशी के बढ़त के रुझान हैं।
यूपी निकाय चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू,,,,,,
उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में चार मई और 11 मई को हुआ था।
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आज आएंगे, गोरखपुर में मतगणना की तैयारी पूरी,,,,,,,
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आज आएंगे। मतगणना के लिए गोरखपुर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया, "आज गोरखपुर में 11 नगर पंचायत और एक नगर निगम की मतगणना होगी। मतगणना 8 बजे से शुरु होगी। 2-4 बजे तक परिणाम आ जाएंगे।"
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हुआ है महापौर का चुनाव, आज आएंगे नतीजे,,,,,,,
उत्तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ। यूपी निकाय चुनाव की जीत का आगामी लोकसभा चुनाव पर भी असर देखने को मिलेगा। इस बार यूपी में बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला है।
पंजाब के जालंधर लोकसभा उपचुनाव के आज परिणाम आने वाले हैं,,,,,,,
पंजाब के जालंधर लोकसभा उपचुनाव के आज परिणाम आने वाले हैं। मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। तस्वीरें जालंधर मतगणना केंद्र के बाहर की हैं।
यूपी निकाय चुनाव: मतगणना के लिए मुरादाबाद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई,,,,,,,
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के आज नतीजे आएंगे। मतगणना के लिए मुरादाबाद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। SSP हेमराज मीणा ने बताया, "हमारे यहां 4 केंद्रों पर मतगणना होगी। 1249 कांस्टेबल, 200 सब इंस्पेक्टर, 32 इंस्पेक्टर और PAC की 2 टीमों की तैनाती की गई है।