Headlines
Loading...
"अपना वोट जरूर डाले,लोकतंत्र को मजबूत बनाए",उंगली पर स्याही का निशान दिखाने पर छूट ले,,सरदार पतविंदर सिंह,,,।

"अपना वोट जरूर डाले,लोकतंत्र को मजबूत बनाए",उंगली पर स्याही का निशान दिखाने पर छूट ले,,सरदार पतविंदर सिंह,,,।


Published from Blogger Prime Android App

प्रयागराज / नैनी :: समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने युवा सहयोगीयों के साथ मतदान अवश्य करें। अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। 

Published from Blogger Prime Android App

हम भारत के युवा हैं बराबर वोट के अधिकारी हैं, जैसे स्लोगन बोलते हुए लोगों के घरों में बैठकर, चौपाल लगाकर वोट के महत्व के बारे में बताया कि, मतदाता संविधान निर्माताओं की भावना के अनुरूप सुयोग्य और चरित्रवान जनप्रतिनिधि चुनने के लिए स्वतंत्र है। मतदाताओं को जाति, धर्म निरपेक्ष विचार आधारित मतदान करना होगा। जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके। 

समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने क्षेत्र के विभिन्न डॉक्टर, दुकानदारों,ब्यूटी पार्लर, दर्जी, मसाज केंद्र जैसे मानव जीवन से जुड़े हुए दिनचर्या रोज खाने कमाने वाले प्रतिष्ठानों,दुकानदारों से वोट डालने की अपील की। 

Published from Blogger Prime Android App

सरदार पतविंदर सिंह ने निवेदन किया कि, आप अपनी दुकान के बाहर ग्लो साइन बोर्ड टांगे जिस पर यह संदेश मोटे, मोटे अक्षरों से लिखे की मतदान वाले दिन का जो भी व्यक्ति अपनी उंगली में स्याही का निशान दिखाएंगे, उस दिन और उसके अगले दिन तक हमारे यहां छूट मिलेगी। क्योंकि भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने का सवाल है। 

समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं से मिलकर कहा कि वादकारी अपनी उंगली में मतदान वाली स्याही का निशान दिखाए तो उस वादकारी से एक तारीख की फीस में छूट मिलेगी अपने सभी वादकारीर्यों को मोबाइल से फोन करके न केवल मतदान की अपील करें वरन अपने द्वारा दी गई सुविधाओं से भी अवगत कराएं क्योंकि मतदान दिवस को त्यौहार मानकर सभीलोग अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। तभी देश का लोकतंत्र मजबूत होगा जन जागरूकता अभियान में दलजीत कौर, हरमन जी सिंह आदि रहे।